सभी सड़कों पर सड़क सुरक्षा संबंधी उपाय किए जाएं सुनिश्चित – उपायुक्त अखिल पिलानी।

0

– जिला में ओवरलोडिंग व तेज गति से चलने वाले वाहन चालकों पर की जाए सख्त कार्यवाही।
– उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह |  उपायुक्त अखिल पिलानी की अध्यक्षता में बुधवार को लघु सचिवालय स्थित मीटिंग रूम में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई, जिसमें विभिन्न विभागों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के संबंध में की जा रही कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने बैठक में कहा कि जिला की सीमा से गुजरने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्यीय मार्गों एवं अन्य स्थानीय सड़कों पर सड़क सुरक्षा संबंधी सभी उपाय सुनिश्चित किए जाएं। इसके लिए सभी जिम्मेवार एजेंसियां आपसी समन्वय व तालमेल से कार्य करें।

 उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जिला के सभी सड़क मार्गों पर ओवरलोडिंग, तेज गति वाले वाहन, शराब पीकर वाहन चलाने तथा बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए चालान किए जाएं, ताकि सड़क सुरक्षा नियमों की अनुपालना सुनिश्चित हो सके तथा सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाएं न्यूनतम से न्यूनतम हों। 

 उन्होंने कहा कि केएमपी व अन्य सड़कों पर कई स्थानों पर जो गड्ढे बन हुए हैं, संबंधित विभाग उनका जल्द से जल्द पेचवर्क व रिपेयरिंग का काम करे। राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर दुर्घटना की संभावना बढ़ाने वाले कारणों जैसे अवैध पार्किंग, अवैध कट, तोड़ी गई डिवाइडर व रेलिंग को जल्द ठीक किया जाए और इसकी भविष्य में भी निगरानी रखी जाए, ताकि कोई भी व्यक्ति दोबारा ये अवैध कट न बना पाए। 

 उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाओं की आशंका अधिक रहती है। यहां पर वाहन चालकों को निर्धारित स्पीड में वाहन चलाने के संबंध में जागरूक भी किया जाए और जो व्यक्ति नियमों को तोड़ता है तो उनके चालान किए जाएं। साथ ही हाईवे पर बने अवैध ढाबों और अवैध पार्किंग को भी तुरंत हटवाया जाए। यदि कोई व्यक्ति अवैध पार्किंग करता है तो उसका वाहन जब्त करने के साथ-साथ चालान भी किया जाए। पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी निरंतर गश्त करे और जहां भी सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन हो, वहां चालान किए जाएं।

 उपायुक्त ने कहा कि हाईवे-248ए पर स्थित गांव फिरोजपुर नमक व इससे स्टे अन्य गांवों में बने अवैध कटों को तुरंत बंद किया जाए। बड़कली चौक पर अवैध रूप से खड़े ऑटो या अन्य वाहनों को मुख्य सड़क से हटाकर अन्य स्थान पर शिफ्ट करवाया जाए। जिला में ओवरलोडिंग वाहनों पर पूर्ण नियंत्रण सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि सभी सड़कों पर सफेद पट्ïटी व साइड में डिवाइडर आदि पर भी पेंट जल्द से जल्द करवाया जाए। सड़क पर सफेद पट्ïटी वाहनों चालकों के लिए बहुत ही उपयोगी रहती है। 

 इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसडीएम नूंह अंकिता पुवार, डीएमसी दलबीर सिंह फौगाट, एसडीएम तावड़ू जितेंद्र गर्ग, एसडीएम फिरोजपुर झिरका लक्ष्मी नारायण, एसडीएम पुन्हाना कुंवर आदित्य विक्रम, आरटीए मुनीष सहगल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed