महागठबंधन होगा तो 2024 के चुनाव में जरूर फायदा होगा – जयंत चौधरी

0
  • भाजपा सरकार ने जो क्रीमनल ला बनाया है इससे देश के लोगों को होगा नुकसान -जयंत चौधरी 

city24news@ऋषि भारद्वाज

होडल में सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निजी कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी पहुंचे। जयंत चौधरी के पहुंचने पर शहर के सैकड़ो लोगों ने साल उढ़ाकर माला पहनाकर  जोरदार स्वागत किया । इस मौके पर उनके साथ जजपा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार भी मौजूद रहे। जयंत चौधरी ने कहा की एनडीए में जाने का कोई भी इरादा नहीं है और महागठबंधन पर बोलते हुए कहा की इस पर बात चल रही है और  महागठबंधन का फायदा तो होगा और जो भाजपा ने क्रीमनल ला बनाया है यह लोगों के हित में नहीं है।सोमवार को होडल के सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी पहुंचे और लोगों ने जयंत चौधरी का जोरदार स्वागत किया।स्कूल के चेयरमैन मास्टर हेतराम द्वारा स्कूल में निजी  कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर जयंत चौधरी पहुंचे । जयंत चौधरी से जब एन डी ए में जाने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा की वह एन डी ए में बिल्कुल नहीं जाएंगे लेकिन जो 2024 के चुनाव को लेकर महागठबंधन बन रहा है वह उसके साथ जरूर रहीगें। उन्होंने कहा की प्रधान मंत्री के लिए जो महागठबंधन नाम रखेगा उस पर सभी अपनी मोहर लगाने को त्यार है लेकिन किसी के भी मन में प्रधान मंत्री बनने की लालसा नहीं है। उन्होंने कहा की जो भाजपा सरकार ने जो क्रीमनल ला बनाया है यह देश के लोगों के हित में नहीं है इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी । जयंत चौधरी ने कहा की देश के पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय चरण सिंह ने खुद थाने में जाकर लोगों का मामला दर्ज कराया था आगे भीं ऐसा हो होगा नेताओं को गरीब लोगों को जब न्याय नहीं मिलेगा और उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं होगी तो नेताओं को जाकर मामले दर्ज कराने होगें।उन्होंने बेरोजगारी और मंहगाई को लेकर कहा की आज देश की जनता चारों तरफ मंहगाई को लेकर त्राहि त्राहि कर रही है और देश का पढ़ा  लिखा युवा आज सड़कों को रोजगार के लिए भटक रहा है लेकिन सरकार देश के युवाओं का ध्यान भटकाने में लगी है ताकि युवा सरकार से रोजगार नही मांग ले। इनके साथ इस मौके पर जजपा पार्टी के राष्टीय महासचिव व पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार,पूर्व प्रधान नंथू सिंह, जजपा पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंदर सौरोत, प्रद्युमन व्यास,राजकुमार गर्ग, कपिल ,मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed