ऑक्सीजन की अधिकता के लिए नागरिक अत्यधिक संख्या में करें पौधारोपण-डाॅ रिम्पी

-नगर पार्षद व नागरिकों के सहयोग से कनीना में विभिन्न प्रजाति के सैकड़ों पौधे लगाए
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | पेड़-पौधे शुद्ध ऑक्सीजन का भंडार हैं वहीं पृथ्वी का श्रृंगार भी हैं। पर्यावरण की शुद्धता के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए। ये विचार नगर पालिका कनीना की चेयरपर्सन डॉ. रिम्पी लोढ़ा ने बुधवार को कनीना में वार्ड 13 के पार्षद सुबे सिंह की अध्यक्षता में पौधारोपण करते हुए व्यक्त किए। प्रबुधजनों की उपस्थिति में उनकी ओर से स्वर्गाश्रम, सुजान सिंह पार्क के समीप मोलरनाथ मंदिर प्रांगण में विभिन्न प्रजाति के सैंकडों पौध्ेा लगाए गए। उन्होंने कहा कि पौधारोपण करने के बाद उनकी देखभाल की जरूरत होती है, जिसे स्वीकार कररते हुए नागरिकों ने इस कार्य को नियमित रूप से करने का संकल्प लिया। डॉ. रिम्पी लोढ़ा ने कहा कि ‘पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं’ अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि नगर को हरा-भरा व सुदंर बनाने के लिए नगर पालिका प्रशासन निरंतर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। पार्षद सूबे सिंह ने भी नागरिकों को पौधे गोद लेकर उनकी देखरेख करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि जो नागरिक पौधों की नियमित देखरेख कर उन्हें वृक्ष का रूप देंगे वे पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में अपना योगदान देंगे। नपा चेयरर्सन ने पौधारोपण में सहयोग करने वाले वार्ड 12 के रवि यादव व मनोज कुमार का आभार जताया। इस मौके पर पूर्व पार्षद राजेंद्र सिंह, रामसिंह, रामपाल, ब्रह्म प्रकाश सहित गणमान्यजन उपस्थित थे।
कनीना-कनीना में पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश देती नपा चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढा, पार्षद सूबे सिंह व अन्य।