शहर तावडू में स्वच्छता अभियान की शुरुआत, एसडीएम जितेन्द्र गर्ग ने संभाली कमान।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान-2025 के अंतर्गत मंगलवार को प्रातः 7 बजे से एसडीएम जितेन्द्र गर्ग की अध्यक्षता में शहर तावडू में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बावला चौक, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, तावडू शहर से रेवाड़ी रोड तथा सोहना रोड सहित विभिन्न स्थानों पर कूड़ा-कर्कट उठाया गया।
एसडीएम जितेन्द्र गर्ग ने बताया कि यह अभियान आने वाले दिनों में भी लगातार चलाया जाएगा, ताकि शहर को स्वच्छ, सुंदर और गंदगी मुक्त बनाया जा सके। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें और कूड़ा इधर-उधर न फैलाएं।