जिला नूंह में “हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान” शुरू, अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियां।

0

– हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान” : नूंह जिले में अधिकारियों की ड्यूटी तय, चेकलिस्ट के आधार पर होगी सख्त निगरानी।City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | मुख्यमंत्री हरियाणा के निर्देशों व शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा पंचकूला के आदेशानुसार जिला नूंह में “हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान” 24 अगस्त 2025 से आरंभ कर दिया गया है। इस अभियान को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए जिला उपायुक्त नूंह अखिल पिलानी द्वारा संबंधित अधिकारियों को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं।

नूंह क्षेत्र : नूंह नगर परिषद की जिम्मेदारी डिप्टी सीईओ एमडीए को, नूंह ब्लॉक की बीडीपीओ नूंह को तथा इंद्री ब्लॉक की जिम्मेदारी बीडीपीओ इंद्री को सौंपी गई है।

तावडू क्षेत्र : तावडू नगर परिषद की जिम्मेदारी तहसीलदार को तथा तावडू ब्लॉक की बीडीपीओ तावडू को दी गई है।

पुन्हाना क्षेत्र : पुन्हाना नगर परिषद की जिम्मेदारी तहसीलदार को, पुन्हाना ब्लॉक की बीडीपीओ पुन्हाना को तथा पिंगवान ब्लॉक की बीडीपीओ पिंगवान को सौंपी गई है।

फिरोजपुर झिरका क्षेत्र : फिरोजपुर झिरका नगर परिषद की जिम्मेदारी तहसीलदार को, फिरोजपुर झिरका ब्लॉक की बीडीपीओ फिरोजपुर झिरका को तथा नगीना ब्लॉक की जिम्मेदारी बीडीपीओ नगीना को दी गई है।

इसके अतिरिक्त, जिला नगर आयुक्त नूंह और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र प्रभारी होंगे। साथ ही, उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिदिन सुबह और शाम निरीक्षण करेंगे। प्रत्येक अधिकारी को आदेश दिया गया है कि वे कम से कम एक वार्ड और एक गांव का निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट व फोटोग्राफ्स प्रतिदिन प्रस्तुत करें।

– चेकलिस्ट आधारित निगरानी

इस अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रशासन द्वारा एक विस्तृत “स्वच्छता चेकलिस्ट” भी जारी की गई है। इसके अंतर्गत—

दृश्य स्वच्छता : सड़कों, बाजारों, कॉलोनियों व बस स्टैंड आदि पर साफ-सफाई की स्थिति। कहीं कूड़ेदान भरे हुए या खुले में कचरा डंपिंग तो नहीं।

झाड़ू व्यवस्था : मुख्य सड़कों व बाजारों में नियमित झाड़ू।

झाड़ू लगाने के तुरंत बाद कचरे का उठाव।

गड्ढामुक्त सड़कें : गड्ढों की मरम्मत और नई शिकायतों का निवारण। अतिक्रमण मुक्त व चिन्हित पार्किंग की उपलब्धता।

वर्षा जल प्रबंधन : नालों की सफाई व ढकने की व्यवस्था।

मुख्य आउटफॉल पर स्क्रीन की व्यवस्था। नालों में ठोस अपशिष्ट निस्तारण पर रोक।

 पेयजल व्यवस्था : सार्वजनिक जल बिंदुओं की कार्यशीलता व सफाई। पानी में किसी प्रकार की लीकेज/प्रदूषण न होना। क्लोरीनेशन/टीडीएस जांच की नियमित रिपोर्ट।

सीवरेज व्यवस्था : नालों व सीवर लाइनों में किसी प्रकार की रुकावट या ओवरफ्लो की स्थिति। सीवर जेटिंग मशीनों की उपलब्धता व उपयोग। मरम्मत कार्य का समय पर निस्तारण।

उपायुक्त अखिल पिलानी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस चेकलिस्ट के बिंदुओं के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें और रिपोर्ट रोजाना उपलब्ध कराएं। किसी भी प्रकार की लापरवाही या आदेशों की अवहेलना पाए जाने पर संबंधित अधिकारी/एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed