सब जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप के समापन समारोह का आयोजन

समाचार गेट/ओम यादव
गुरुग्राम। तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ हरियाणा ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष कैप्टन जसविंदर बैनीवाल के कर कमलों के द्वारा किया गया और उन्होंने हरियाणा बास्केटबॉल संघ पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों को हर खेल सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया। जिससे हरियाणा राज्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वर्ल्ड चैंपियनशिप, कामनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और ओलम्पिक गेम्स में बेहतरीन खेल प्रदर्शन कर बास्केटबॉल खेल में पदक तालिका में अपना स्थान सुनिश्चित करे।
मीडिया प्रभारी खेल नकुल धनखड फरीदाबाद ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा बास्केटबॉल संघ और बास्केटबॉल जिला संघ नूंह के संयुक्त तत्वावधान में सब जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप का तीन दिवसीय आयोजन 22 अगस्त से 24 अगस्त तक ताऊ देवीलाल खेल परिसर गुरुग्राम में किया गया।
संघ अध्यक्ष अजय श्योराण ने बताया कि रोहतक की टीम ने अनुशासनात्मक खेल दिखाकर फरीदाबाद को हराकर चैंपियनशिप ट्राफी जीतकर जिले का नाम रोशन किया और हिसार की टीम के वेदांत, हिमांशु,जय, आदित्य, नैतिक,आर्यन, विवेक, गणेश,तेजस आयुष्मान,देवांक और रोपेंदर ने कुरुक्षेत्र की टीम को 37–34 अंक से हराकर हिसार की टीम को तीसरा स्थान दिलाकर तीसरे स्थान की ट्राफी जीती और टीम के साथ रोहित श्योराण और अनिल सिहाग को टीम कोच नियुक्त किया गया।
महासचिव श्रीपाल सिंह,कोषाध्यक्ष बिट्टू सैनी,विनय श्योराण, सोनिया देवी,राजीव लांबा,दीपक शर्मा, विशाल तिवारी, विक्रम गुर्जर,मेहताब दहिया,एवं मीडिया प्रभारी सत्यवीर धनखड ने सभी विजेता टीमों को आशीर्वाद प्रदान किया।