उपायुक्त अखिल पिलानी ने नूंह शहर में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई व्यवस्था का लिया गया जायज़ा

0

– सफाई व्यवस्था में किसी भी स्तर पर कोताही बरतें अधिकारी 
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार चल रहे “हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान” के अंतर्गत आज नूंह शहर में सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया गया। इस दौरान उपायुक्त अखिल पिलानी ने होटल चौक से पुराना बस स्टैंड तथा तावडू रोड से होते हुए मुख्य बाजार के मुख्य चौराहे से लेकर झंडा पार्क तक क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पहुँचकर स्वच्छता कार्यों की स्थिति का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान गली-मोहल्लों, बाजारों, नालियों और सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई, घर-घर कचरा संग्रहण, गीले व सूखे कचरे के पृथक्करण तथा निस्तारण की प्रक्रिया का अवलोकन किया।

उपायुक्त अखिल पिलानी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री महोदय के स्वच्छ और सुंदर हरियाणा के लक्ष्य को साकार करने के लिए प्रत्येक नागरिक तक स्वच्छता का संदेश पहुँचाया जाए और सफाई व्यवस्था में किसी भी स्तर पर कोताही न हो।

उपायुक्त अखिल पिलानी ने निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों से संवाद भी किया गया और उनकी समस्याएं सुनकर त्वरित समाधान का आश्वासन दिया गया। उन्होंने आमजन से भी स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी का जिला प्रशासन की तरफ से आह्वान है, क्योंकि स्वच्छता के लक्ष्यों को पाने के लिए आमजन की सहभागिता जरूरी है।

इस अवसर पर नगर परिषद नूंह के चेयरमैन, जिला नगर आयुक्त दलबीर सिंह, पार्षदगण एवं स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) नूंह के जिला IEC कम्युनिकेशन एवं कैपेसिटी बिल्डिंग एक्सपर्ट आदिल हुसैन भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed