नगरपालिका कनीना का एक दिवसीय मानसून सत्र 28 को
-प्राथमिकता के आधार पर किए जाने वाले कार्यों पर होगा मंथन-डाॅ रिंपी लोढ़ा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | नगरपालिका कनीना का एक दिवसीय मानसून सत्र बृहस्पतिवार 28 अगस्त को आयोजित किया गया है। दोपहर एक बजे आयोजित होने वाले इस सत्र को लेकर नगरपालिका सचिव कपिल कुमार की ओर से दो मनोनीत सहित सभी 16 पार्षदों को एजेंडा भेजा गया है। नपा चेयरपर्सन डाॅ रिंपी लोढ़ा, नगर पार्षदों मंजू देवी, दीपक चौधरी, उषा यादव, रेखा देवी, राजकुमार यादव, राकेश कुमार, राजेश देवी, पूजा, नितेष गुप्ता, योगेश कुमार, होशियार सिंह, सुमन देवी, सूबे सिंह, राजेंद्र सिंह, नीलम कुमारी व सवाई सिंह को भेजे गए एजेंडे में सदस्यों की ओर से वार्ड वाइज प्राथमिकता के आधार पर किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की जाएगी और उनके प्रस्ताव पारित किए जाएगें। एजेंडे के मुताबिक नपा कार्यालय में बिजली की उपलब्धता के लिए सोलर सिस्टम लगाने, पुराने भवन की मरम्मत करवाने, बरसात के पानी की शीघ्रता से निकासी करवाने, पार्कों की सुंदरता एवं उनमें स्टोर रूम बनवाने, जरूरत के हिसाब से वार्डों में बिजली के खंभे तथा लाईट लगवाने, नपा पार्षदों के साइन बोर्ड लगवाने सहित विभिन्न बिंदु सदन में रखे जाएगें। नपा चेयरपर्सन डॉ रिंपी लोढ़ा ने कहा कि नपा के वाइस चेयरमैन के लिए अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं की सकी है। नागरिकों की सुविधा के लिए नपा क्षेत्र में जल्द ही विकास कार्य शुरू किए जाएगें।