पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन

-गणेशी लाल महिला महाविद्यालय की छात्राएं ऑनलाइन प्रतियोगिता में लेंगी हिस्सा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-ककराला रोड स्थित गणेशी लाल महिला महाविद्यालय शनिवार को शिविर आयोजित कर छात्राओं को प्र्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक किया गया। महाविद्यालय की चेयरमैन डॉ रिंपी यादव व प्राचार्या डाॅ पूनम ने छात्राओं को बताया कि महेंद्रगढ़ जिले में शीघ्र ही राष्ट्रीय स्कूल पर्यावरण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। आॅनलाईन होने वाली इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। पर्यावरण संरक्षण को लेकर छात्राओं की ओर से अत्यधिक संख्या में पौधे लगाने का निर्णय लिया गया। इतना ही नहीं उन्होंने ग्रामीणों को भी शुद्ध वायु के लिए वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र एवं छात्रा अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से ‘मित्रम एप’ के माध्यम से राष्ट्रीय स्कूल प्रतियोगिता 2025 में भाग ले सकते हैं। उन्होंने छात्राओं से कहा कि पर्यावरण, जलवायु मंत्रालय ने विद्यार्थियों की जागरूकता के लिए पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तत्वाधान में इस पर्यावरण प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया है। जो 27 अगस्त तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि सहसंयोजक दीपक कुमार, नीतू, मुस्कान, स्वाती यादव, शुभलता, मोनिका, कोमल,विनम,नीता यादव सहित छात्राएं उपस्थित थी।
कनीना-पर्यावरण संरक्षण को लेकर आयोजित जागरूकता शिविर में हिस्सा लेती छात्राएं।