अग्रवाल महाविधालय बल्लबगढ़ में कार्यशाला का चौथा दिन

समाचार गेट/संजय शर्मा
बल्लभगढ। अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ में प्रधान श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता, महासचिव श्री दिनेश गुप्ता एवं कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में लाइब्रेरी एवं सूचना विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय कार्यशाला के चौथे दिन मुख्य वक्ता डॉ. चेतन शर्मा, लाइब्रेरियन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र ने *वन नेशन, वन सब्सक्रिप्शन* विषय पर अपना वक्तव दिया। उन्होंने बताया कि एक राष्ट्र, एक सदस्यता का उद्देश्य देश भर में पुस्तकालयों और संस्थानों के लिए डिजिटल संसाधनों और पत्रिकाओं की सदस्यता को एकीकृत और सरल बनाना है।गौरतलब है कि 23 अगस्त, 2025 तक चलने वाली पुस्तकालय आधारित कार्यशाला पूर्णतया अनुसंधान आयामों पर केंद्रित हैl महाविधालय का प्राध्यापक वर्ग इस कार्यशाला से हर दिन नए–नए विषयों से लाभान्वित हो रहें हैं।