श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट ने मनाया छठी पर्व


समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट ( रजि0) फरीदाबाद द्वारा महावीर नगर ओल्ड फरीदाबाद में हर्षोल्लास से मनाया गया छठी पर्व। इस मौके पर सेवादार टोनी पहलवान,अनिल गुप्ता एडवोकेट,सतपाल चौधरी,सुनील शर्मा,अनिल वर्मा,कमल नन्द्राजोग,पिन्टू सैनी,कृष्ण दत्त शर्मा, चरण सिंह सैनी,धीरज वधवा,सुरेन्द्र सैनी,गोलू तनेजा,प्रेमवीर राहत,पंडित धीरेन्द्र शास्त्री,योगेश चावला,टीटू मटके वाले ने झूले में नन्हें कृष्ण कन्हैया जी को विराजमान किया गया और वहां मौजूद सभी श्रृद्वालुओं ने उन्हें झूला झूलाकर आर्शीवाद लिया। इस मौके पर महिला मंडल ने भक्ति गीतों पर नाचकर वहां उपस्थित और लोगों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर सेवादार टोनी पहलवान ने सभी को छठी पर्व की बधाई देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में बालक के जन्म के छठे दिन(देव सेन) अर्थात छठी देवी के पूजन का विधान है। उन्होनें कहा कि यह देवी बच्चों की मां के समान उनकी रक्षा करती है,उन्हें स्वस्थ रखती है। इससे बच्चों को पूतना,डाकनी,शाकिनी आदि का भय नहीं रहता। वे सदैव निर्भीक उत्साही और साहसी बने रहते है। इसलिए बच्चों की अनिष्ट शक्तियों से रक्षा हेतू प्रत्येक परिवार में सामूहिक रूप से छठी देवी का पूजन बड़े श्रृद्वाभाव से किया जाता है। अनिल गुप्ता एडवोकेट व कृष्णदत्त शर्मा ने कहा कि आज की नई पीढ़ी इन सब परम्पराओं को अपवाद समझकर धीरे धीरे अपनी परम्पराओं को भूल रहे है जिस कारण से नाना प्रकार के बिमारियों का जन्म होता है और बच्चों में अच्छे संस्कार नहीं आते। उन्होनें कहा कि यही कारण है कि बच्चे बड़े होकर माता पिता तथा समाज का सम्मान नहीं करते इसलिए इन परम्पराओं का पालन हमें करना चाहिए जिससे बच्चों का हित होगा और समाज का हित भी होगा।
फोटो कैप्शन
श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट ( रजि0) फरीदाबाद द्वारा महावीर नगर ओल्ड फरीदाबाद में छठी पर्व पर सेवादार टोनी पहलवान,केडी शर्मा व अन्य झूले में विराजमान नन्हें कृष्ण कन्हैया जी को झूला झूलाकर आर्शीवाद लेते हुए।
फोटो कैप्शन
श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट ( रजि0) फरीदाबाद द्वारा महावीर नगर ओल्ड फरीदाबाद में छठी पर्व पर सेवादार टोनी पहलवान,केडी शर्मा व अन्य भक्तों के लिए प्रसाद बनाते हुए।