दादा छाजुवीर धर्म सभा गुढ़ा के चुनाव शेड्यूल में हुआ बदलाव
-24 की बजाय अब 31 अगस्त को होगा मतदान
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | दादा छाजुवीर धर्म सभा गुढ़ा की चुनाव कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें चुनाव अधिकारी एडवोकेट रमेश शर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी अभिषेक की मौजूदगी में विभिन्न बिंदुओं पर फोकस किया गया। सरपंच वीरेंद्र दीक्षित ने बताया कि बैठक में धर्म सभा की निवर्तमान कार्यकारिणी व सदस्यों ने सहमति से चुनाव कार्यक्रम में बदलाव करने का फैसला लिया गया। उन्होंने बताया कि पहले जारी किए गए चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक 21 व 22 अगस्त को सायं 4 बजे तक नामांकन दाखिल करने तथा 23 अगस्त को दोपहर दो बजे तक आवेदनों की जांच एवं 4 बजे तक चुनाव चिन्ह अलॉट करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। 24 अगस्त को सुबह 10 बजे से सायं चार बजे तक मतदान किया जाना था। इस चुनाव के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव व कोषाध्यक्ष के लिए 5100 रूपये तथा छह सदस्यों के लिए 3100 रुपये की नॉन रिफंडेबल फीस निर्धारित की गई थी।
अब हुई बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों व सरपंच द्वारा सहमति से सभी पदों के लिए पहले से निर्धारित किया गया आवेदन शुल्क रिफंडेबल करने सहित चुनाव कार्यक्रम री-शेड्यूल किया। जिसमें सदस्यों के द्वारा निर्धारित शुल्क वही रखा गया परंतु शुल्क को सर्व सहमति से रिफंडेबल करने का निर्णय लिया गया। जारी किए गए चुनावी शेड्यूल के मुताबिक 24 व 25 अगस्त को सांय तीन बजे तक नामांकन दाखिल करने, चार बजे तक आवेदनों की जांच तथा 26 को सांय तीन बजे तक नाम वापिस लिए जा सकेगें। 26 अगस्त को सायं चार बजे बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएगें। आवश्यकता हुई तो 31 अगस्त को सुबह 10 बजे से सायं चार बजे तक मतदान किया होगा।