चार नकाबपोश बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर 1-22 लाख की नकदी सहित आभूषण उडाए
-गुढा में घटित घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
-पुलिस व सीआईए की टीम जांच में जुटी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | अपराधियों के हौसले आजकल बुलंद होते जा रहे हैं जो चोरी के साथ-साथ सीनाजोरी भी करने लगे हैं जिससे आमजन में आक्रोश पनप रहा है। ऐसा ही वाकया कनीना-महेंद्रगढ़ सडक मार्ग स्थित गांव गुढा में दो दिन पूर्व घटित हुआ। जहां रात्रि के समय कुएं पर सो रहे परिवार को चार नकाबपोश अपराधियों ने बंधक बनाकर 1-22 लाख रुपये की नकदी सहित महिला के गले की कंठी व बाली चोरी कर ली। जिन्हें काबू करने का प्रयास किया गया तो हथियार दिखाकर चुप करा दिया। इस बारे में ग्रामीण राजपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रात्रि के समय घर के बाहर सोया हुआ था तथा बैठक के अंदर उसकी पत्नी सोई हुई थी। रात करीब एक बजे चार अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति उनके घर में घुसे। खुसर-फुसर की आवाज सुनकर नींद से जागे राजपाल को नकाबपोश अपराधियों ने घर के बाहर ही रोक लिया। अपराधी उनके घर से 1-22 लाख रुपये नकद, उसकी पत्नी के गले की कंठी व कानों के कुंडल चोरी कर ले गए। उनको रोकने की कोशिश की तो हथियार दिखाकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर कनीना सदर थाना पुलिस व सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम मौके पर पहुंची और अपराधियों की तलाश शुरू की। इस बारे में सदर थाना इंचार्ज सज्जन वशिष्ठ ने कहा कि राजपाल की शिकायत पर अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों को शीघ्र ही काबू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।