सी बी एस ई क्लस्टर 15 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के निदेशक बने सत्यवीर धनखड फरीदाबाद

समाचार गेट/आकाश दीप
पानीपत। आयोजन समिति/आर्गनाइजेशन कमेटी की वाइस चेयरमैन सुमन राठी झज्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि सी बी एस ई क्लस्टर 15 एथलेटिक्स चैंपियनशिप का तीन दिवसीय आयोजन 22 अगस्त से 24 अगस्त तक गन्नौर शाहपुर रोड पर काकोदा इसराना पानीपत में डी आर इंटरनेशनल स्कूल में किया जा रहा है।
दुष्यंत धनखड फरीदाबाद सहायक निदेशक आयोजन समिति ने बताया कि पानीपत में आयोजित क्लस्टर 15 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हरियाणा राज्य के लगभग 12 जिलों के 14 साल आयु वर्ग,17 साल आयु वर्ग और 19 साल आयु वर्ग के लडके एथलीट खिलाडी भाग लेंगे।
कपिल भारद्वाज चेयरमैन डी आर इंटरनेशनल स्कूल काकोदा ने कहा कि इस प्रतियोगिता के लिए सत्यवीर धनखड फरीदाबाद को उनके खेल के क्षेत्र में लम्बा अनुभव एवं मृदुभाषी और खिलाड़ियों को शत प्रतिशत खेल परिणाम देने हेतु प्रतियोगिता निदेशक नियुक्त किया गया है।
आयोजन समिति का चेयरमैन अमित राठी भापडौदा झज्जर, वाइस चेयरमैन सुमन राठी झज्जर, सहायक निदेशक दुष्यंत धनखड फरीदाबाद, मैनेजमेंट कमेटी का चेयरमैन कपिल भारद्वाज, वाइस चेयरमैन संगीता और निदेशक अश्वनी शर्मा, रामशरण खैरवाल महेंदरगढ,टेक्नीकल कमेटी का चेयरमैन परवीन कुमार चोटाला सिरसा, टेक्नीकल डायरेक्टर विजेंद्र फोगाट समसपुर चरखी दादरी,तेजवीर मान अम्बाला असिस्टेंट डायरेक्टर आफ टेक्नीकल कमेटी, जितेंद्र नरवत फरीदाबाद को ज्वांइट असिस्टेंट डायरेक्टर आफ टेक्नीकल कमेटी, राकेश राठी झज्जर को आयोजन समिति का निदेशक और अनु भाटी फरीदाबाद को ज्वांइट असिस्टेंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया है एवं सत्यवीर धनखड फरीदाबाद को इस प्रतियोगिता का प्रतियोगिता निदेशक नियुक्त किया गया है।