कलवाडी व नांगल मोहनपुर में पुलिस कर्मचारियों ने ग्रामीणों को नशे के प्रति किया जागरूक
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के दिशा निर्देश पर आमजन को नशे से दूर रहने तथा उसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के पुलिस कर्मचारियों द्वारा अभियान चलाया गया है। कनीना सदर थाना इंचार्ज सज्जन वशिष्ठ ने बताया कि इस अभियान के तहत पुलिस की टीम गांव-गांव जाकर लोगों को नशे के प्रति ग्रामीणों को जागरूक कर रही है। इस अभियान के तहत पुलिस टीम ने बुधवार को कनीना विकास खंड के गांव कलवाड़ी व नांगल मोहनपुर का दौरा कर ग्रामीणों को जागरूक किया। पुलिस निरीक्षक शारदा ने बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को खराब करता है, बल्कि आर्थिक और सामाजिक रिश्तों को भी नुकसान पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार में लिप्त नशा तस्करों की सूचना पुलिस को दें।