रेफर मुक्त संघर्ष समिति के धरने को नगर निगम ने किया धाराशाही

0

समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद
। रेफर मुक्त संघर्ष समिति के धरने को आज 270वें दिन बाद नगर निगम ने अवैध बताकर धराशायी कर दिया। यह धरना नगर निगम मुख्यालय के सामने चल रहा था।  

गौरतलब है कि रेफर मुक्त संघर्ष समिति के संयोजक सतीश चोपड़ा व रेफर मुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी ने स्वास्थ्य संबंधी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्डा, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव, केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राज्य मंत्री राजेश नागर, विधायक धनेश अदलक्खा, मूलचंद शर्मा, सतीश फागना, मेयर प्रवीन बत्रा, कांग्रेस विधायक आफताब अहमद, रघुबीर सिंह तेवतिया, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, सांसद कुमारी शैलजा, आप के पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता को ज्ञापन दिया था। इन जनप्रतिनिधियों ने मांगों को जायजा बताया था। जिसके बाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति ने तिरंगा यात्रा व मशाल यात्रा को स्थगित कर दिया था। अभी पिछले दिनों हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्डा ने मांगों का पत्र विधानसभा पटल पर रखने की बात स्वीकार की थी और एनआईटी के विधायक सतीश फागना ने रेफर मुक्त संघर्ष समिति की मांगों को विधानसभा में दो बार उठाया।
जिस पर मुख्यमंत्री ने कुछ मांगों को पूरा भी कर दिया था। कुछ असामाजिक तत्वों ने आरोप लगाकर धरने को खत्म करने का षडय़ंत्र रचा और निगम ने आज इस धरने को बिना किसी पूर्व सूचना के धरायाशी कर दिया।
संयोजक सतीश चोपड़ा ने कहा कि जब तक उनकी स्वास्थ्य संबंधी सभी मांगों को नहीं मान लेते तब कि वह सडक़ पर बिना किसी सहारे के बैठकर धरना जारी रखेगें चाहे उन्हें अपने प्राणों की आहूर्ति ही क्यों न देनी पड़े। जैसे ही धरनास्थल को तोडऩे प्रशासन पहुंचा तो पूरे शहर के समाजसेवी धरना स्थल की ओर दौड़ पड़े। धरना स्थल पर सरदार उपकार सिंह, अवधेश कुमार ओझा, नरेश शर्मा, एडवोकेट एनपी सिंह, सरदार प्रीत पाल सिंह, मनीराम भड़ाना, प्रमोद भड़ाना पहुंचे और इस कार्यवाही की निंदा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *