गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता: राव नरबीर सिंह

0

राव ने कहा, सरकार गुरुग्राम के विकास को लेकर गंभीर, जल्द ही धरातल पर दिखेंगे सार्थक बदलाव
समाचार गेट/अशोक कुमार
गुरुग्राम
। गुरुग्राम में शिक्षा इंफ्रास्ट्रक्चर को और अधिक बेहतर बनाने के लिए हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह निरंतर धरातल पर प्रयासरत हैं। प्रयासों की इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री ने मंगलवार को गाँव बजघेड़ा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनने वाले नए भवन का शिलान्यास किया। सीएसआर पहल के तहत इसे नए भवन का निर्माण चिंटल ग्रुप द्वारा करवाया जाएगा। कैबिनेट मंत्री के गाँव में पहुँचने पर ग्रामीणों व आसपास से आई सरदारी ने उनका फूलमालाओं व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुग्राम जिला में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। नए भवन के निर्माण से विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए उपयुक्त वातावरण मिलेगा तथा शिक्षा की गुणवत्ता में भी और अधिक सुधार होगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक स्कूल में आधुनिक रूप से मूलभूत सुविधाएं निरन्तर उपलब्ध कराई जा रही हैं। राव ने कहा कि किसी भी देश को वैश्विक स्तर पर अपना मुकाम कायम रखना है तो शिक्षा उसका श्रेष्ठ माध्यम है। इसी ध्येय के साथ हरियाणा सरकार भी सरकारी स्कूलों की बुनियादी सुविधाओं को लगातार बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है। कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

सरकार गुरुग्राम के विकास को लेकर गंभीर, जल्द ही धरातल पर दिखेंगे सार्थक बदलाव

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम के विकास को लेकर हरियाणा सरकार पूरी तरह से गंभीर और प्रतिबद्ध है।  मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार नागरिकों की समस्याओं को गहराई से समझ रही है और उनके स्थायी समाधान की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। सरकार के स्तर पर नागरिकों, सामाजिक संगठनों और आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों से सीधे संवाद स्थापित किया जा रहा है। इस संवाद से न केवल स्थानीय स्तर की समस्याओं की पहचान हुई बल्कि उनके त्वरित समाधान की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने मुख्यालय स्तर से संबंधित विकास संबंधी फाइलों को प्राथमिकता से निपटाते हुए गति प्रदान की है। इसके परिणामस्वरूप बहुत जल्द नागरिकों को जमीनी स्तर पर परिवर्तन और विकास कार्यों की तेज़ रफ्तार स्पष्ट रूप से दिखाई देगी। राव नरबीर सिंह ने विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में गुरुग्राम के इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य और शहरी सुगमता से जुड़े क्षेत्रों में ठोस और सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे, जिससे आमजन का जीवन और अधिक सुविधाजनक व बेहतर बन सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *