जिला के सभी स्कूलों में वरिष्ठ नागरिकों के साथ स्वतंत्रता दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।

– 22 अगस्त तक चलेगा सम्मान से जीवन, अधिकार से रक्षा वरिष्ठ नागरिक अभियान।
– कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ नागरिकों ने विद्यार्थियों के साथ साझा किए अपने अनुभव।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | सीजेएम नेहा गुप्ता ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस से जिले के सभी स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में वरिष्ठ नागरिक अभियान “सम्मान से जीवन, अधिकार से रक्षा” के तहत कार्यक्रम की शुरुआत की गई जो कि 22 अगस्त तक चलेगा। कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता और एकता का संदेश दिया गया।
वरिष्ठ नागरिकों ने विद्यार्थियों के साथ स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी प्रेरणादायक कहानियां और अपने जीवन के अनुभव साझा किए, जिससे बच्चों में देशभक्ति और नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ी। छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों का सामूहिक गायन किया गया और कई विद्यालयों में रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें देशभक्ति और सद्भावना की झलक देखने को मिली।
सीजेएम नेहा गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिकों और विद्यार्थियों ने मिलकर पौधारोपण किया और लगाए गए प्रत्येक पौधे को वरिष्ठ नागरिकों के नाम से जोड़ा गया। इससे न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश मिला, बल्कि पीढ़ियों के बीच आपसी संवाद और सामुदायिक जुड़ाव की भी मिसाल बनी। इन गतिविधियों ने विद्यालयों के वातावरण को उल्लास और राष्ट्रीय गर्व की भावना से भर दिया तथा विद्यार्थियों और वरिष्ठ नागरिकों के बीच आत्मीय संबंधों को और सुदृढ़ किया।