श्रमजीवी पत्रकार संघ के पत्रकारों ने सरकार से ज्ञापन के माध्यम से रखी विभिन्न मांगे। 

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की जिला नूंह इकाई ने सोमवार को संघ की हरियाणा की संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर इंदु बंसल के आहवान पर जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपते हुए पत्रकारों के हित में कई अहम मुद्दे उठाए। जिला अध्यक्ष नरेश मैहंदीरत्ता की अध्यक्षता में सौंपे गए ज्ञापन में पत्रकारों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की गई। 

संघ ने सरकार से आग्रह किया कि पत्रकार पेंशन योजना की राशि 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार की जाए और इसका नाम पत्रकार सम्मान निधि रखा जाए। ताकि पत्रकारों को उचित मान.सम्मान मिल सके। साथ ही योजना के नियमों को आसान बनाने की मांग भी रखी गई। इसके अलावा ज्ञापन में पंजाब की तर्ज पर 1० लाख रुपये की कैशलेश स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने, राजस्थान मॉडल के अनुसार पत्रकारों के बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा योजना शुरू करने तथा हरियाणा में पत्रकार आवास योजना को तत्काल प्रभाव से लागू करने की मांग की गई। संघ ने यह भी कहा कि पत्रकारों को रियायती दरों पर या नि:शुल्क मकान उपलब्ध कराए जाएं। पत्रकार संघ ने डिजिटल मीडिया एक्ट लागू करने और डिजिटल मीडिया को प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरह मान्यता देने पर जोर दिया। साथ ही देशभर के टोल नाकों पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को टोल टैक्स से छूट देने की भी मांग की गई। संघ ने स्पष्ट किया कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं और उनकी सुरक्षा व सम्मान सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार इन मांगों पर जल्द निर्णय लेकर पत्रकारों को राहत देगी। इस अवसर पर जिला संरक्षक वेद अदलखा, उप प्रधान सोनू वर्मा, उप प्रधान ललित गर्ग, महासचिव ताहिर हुसैन, संगठन सचिव राजीव प्रजापत, जिला सह सचिव अनिल मोहनियां, प्रचार सचिव सुरेंद्र माथुर, सोशल मीडिया प्रभारी अभय सिंह सैनी, प्रिंट मीडिया प्रभारी राकेश वर्मा, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी असलम, एडवोकेट मंजू लता सिंह कानूनी सलाहकार, सदस्य रमेश शर्मा, दिनेश कुमार, संयम मैहंदीरत्ता, एडवोकेट गगन नागपाल लीगल एडवाइजर, सदस्य मुस्तफिज, प्रदीप कुमार आदि सदस्य मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *