भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सर्व कल्याण मंच को किया सम्मानित |

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले में अनेक सामाजिक संस्थाएं विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय हैं, रेड क्रॉस सोसायटी ने इस बार जिले की शीर्ष 5 संस्थाओं को चयनित कर उन्हें सम्मानित किया। इनमें सर्व कल्याण मंच की मेवात इकाई का नाम प्रमुख रूप से शामिल रहा। संस्था द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता रहता है, जिसमें बड़ी संख्या में युवा एवं समाजसेवी रक्तदान करते हैं। संस्था का मानना है कि रक्तदान “महादान” है, जो किसी भी ज़रूरतमंद को नया जीवन प्रदान कर सकता है।

इसी के साथ सर्व कल्याण मंच ने जिले में नशामुक्ति को लेकर विशेष अभियान चलाया हुआ है। विभिन्न ग्रामों, स्कूलों और समुदायिक स्थलों पर जाकर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाता है । संस्था के सदस्यों द्वारा युवाओं से नशे से दूर रहने और शिक्षा व रोजगार की राह पर आगे बढ़ने का आह्वान किया जाता है । 

सम्मान प्राप्त करने पर सर्व कल्याण मंच के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र बघेल ने बताया कि यह उपलब्धि केवल संस्था की नहीं बल्कि पूरे समाज की है। संस्था ने रेड क्रॉस सोसायटी से जनरल सेक्टरी महेश जोशी जी, महेश मलिक जी, नरेश जी, नितिन सोनी जी का आभार व्यक्त करते हुए यह संकल्प लिया कि आगे भी वह मानवता और समाज उत्थान के कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान देती रहेगी।

यह सम्मान मेवात जिले के लिए भी गर्व का विषय है, जिसने सामाजिक सरोकारों में सक्रिय भागीदारी निभाने वाली संस्थाओं को नई पहचान दिलाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *