थाना गदपुरी पुलिस ने बेसहारा बुजुर्ग को ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम पहुंचाया

समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। थाना गदपुरी पुलिस ने गदपुरी टोल प्लाजा के पास लावारिस और दयनीय हालत में बैठे बुर्जुग को ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम पहुंचाकर बहुत ही नेक कार्य किया है। पुलिस ने आश्रम के संचालक किशन लाल बजाज को बताया कि बुजुर्ग का नाम सूरज पुत्र रामबिहारी है और इसके परिजनों का कुछ अता पता नहीं है। किशन लाल बजाज ने पुलिस को बताया कि यह आश्रम ऐसे ही बेसहारा लोगों के लिए बना हुआ है जिनके आगे पीछे कोई नहीं है या जिन्हें उनके अपनों ने घर से निकाल दिया हो या फिर वो जो अपने परिजनों से बिछुड गया हो। किशन बजाज ने उन्हें आश्वसन दिया कि वृद्व की पूरी तरह से देखभाल की जाएगी और उसे किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।