श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट ( रजि0) द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया


समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट ( रजि0) फरीदाबाद द्वारा श्री महावीर मंदिर महावीर नगर फरीदाबाद में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सेवादार टोनी पहलवान,अनिल गुप्ता एडवोकेट,सतपाल चौधरी, सुनील कुमार
आरडब्ल्यूए प्रेजिडेंट सेक्टर 19,ग्रीवेंस कमेटी सदस्य व जिला मंत्री भाजपा,
सुनील शर्मा,अनिल वर्मा,कमल नन्द्राजोग,पिन्टू सैनी,कृष्ण दत्त शर्मा, चरण सिंह सैनी,धीरज वधवा,गोलू तनेजा,प्रेमवीर राहत,पंडित धीरेन्द्र शास्त्री,योगेश चावला,टीटू मटके वाला व अन्य भक्तों ने नन्हें कान्हा को झूला झूलाकर उनसे आर्शीवाद लिया।
इस अवसर पर सेवादार टोनी पहलवान ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की ख्याति सर्वाधिक है। यहां तक की बड़े बड़े देवता,ऋषि मुनि सभी उनके गुणों का बखान करते है। भगवान श्रीकृष्ण सभी कारणों के कारण है उनका कोई कारण नहीं है। सारी सृष्टियां उनकी ईच्छा मात्र से उत्पन्न तथा नष्ट होती है। उन्होनें कहा कि हम सब शरीर नहीं शरीर के अंदर की आत्मा है। सभी का कर्तव्य भगवान की भक्ति करना है। अनिल गुप्ता एडवोकेट व कृष्णदत्त शर्मा ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की शिक्षाएं, जो हमें श्रीमद्भगवदगीता और उनके जीवन से मिलती हैं, बहुत महत्वपूर्ण हैं। इन शिक्षाओं में कर्म, धर्म, प्रेम, और निस्वार्थ सेवा के महत्व पर जोर दिया गया है। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने पार्टिसिपेट किया और गुरुद्वारा महावीर नगर ओल्ड फरीदाबाद महिला मंडल की टीम ने बच्चों को सम्मानित भी किया
फोटो कैप्शन
श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट ( रजि0) फरीदाबाद द्वारा श्री महावीर मंदिर महावीर नगर फरीदाबाद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दौरान बनी झाकियों के साथ सेवादार टोनी पहलवान,अनिल गुंप्ता एडवोकेट, व केडी शर्मा