फरीदाबाद कष्ट निवारण समिति सदस्य देवेंद अग्रवाल का बाबा सूरदास कॉलोनी में हुआ अभिनंदन


समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। अनशनकारी बाबा रामकेवल दास सतनामी की कुटिया बाबा सूरदास कॉलोनी तिलपत पर फरीदाबाद कष्ट निवारण समिति सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र अग्रवाल देबू का स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में अपोलो क्लीनिक के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव कंसल व माननीय राजेश नागर जी राज्य मंत्री हरियाणा सरकार के निजी सचिव योगेन्द्र भाटी व मंडल कोषाध्यक्ष सोनू भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। मुख्य स्वागत कर्ता अनशनकारी बाबा रामकेवल दास सतनामी की पूरी युवा टीम ने देवेंद्र अग्रवाल देबू का स्वागत फूल मालाओं से किया तथा बाबा जी ने मिठाई खिलाकर व पगड़ी और व शाल पहनाकर अभिनंदन किया। देवेंद्र अग्रवाल देबू ने जनता को विश्वास दिलाया क्षेत्र से जुड़ी किसी भी समस्या को प्राथमिकता से प्रशासन सरकार के समक्ष मजबूती से रखेंगे और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी जन सुविधा उनकी समस्या का निवारण कराएंगे तथा युवा बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में यथासंभव योग्यतानुसार नौकरी देने का कार्य करेंगे। उन्होनें कहा सप्ताह में किसी भी दिन किसी भी समय जनता उनसे संपर्क कर सकती है। यह जनता मेरे भाई, बंधु, बहनें और युवा मेरा परिवार है। इस अवसर पर अपोलो क्लीनिक के डायरेक्टर संजीव कंसल ने क्षेत्र के निवासियों के हैल्थ चैकअप व अन्य सुविधाओं के लिए पास बनाने व फ्री कैंप लगाने की घोषणा की। इस मौके पर विश्वनाथ,शिवशंकर दरबदर, बिट्टू, सुक्खी, पण्डित रामसागर शुक्ला, अखिलेश यादव सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। बाबा रामकेवल ने निगम की खाली पड़ी जमीन पर डिजिटल लाइब्रेरी निर्माण के लिए प्रशासन सरकार से पैरवी का देवेंद्र अग्रवाल देबू से अनुरोध किया