उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधायक ने किया ध्वजारोहण

0

सामाजिक व प्रशासनिक कार्यों में सहयोग देने वाले व्यक्तियों को किया सम्मानित
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | राजकीय महाविद्यालय कनीना में आयोजित उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में महेंद्रगढ के विधायक कंवर सिंह यादव ने ध्वजारोहण किया। 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में उन्होंने कहा कि आजादी का यह दिन देश की महान विभूतियों को याद दिलाता है। जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से भारत देश दिनोंदिन उन्नति कर रहा है वहीं पहलगाम जैसे आंतेवादी हमले का मुहंतोड जवाब भी देना जानता है। प्रधानमंत्री ने दुनिया को आंतकवाद से निपटने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने अक्टूबर 2014 से 2025 तक  शहीदों के 410 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नोकरी दी गई। रेवाडी में सैनिक संग्रहालय खोलने की योजना है। अंबाला व नसीबपुर में शहीद स्मारक तैयार करने की येाजना तैयार की है। प्रदेश सरकार भी सबका साथ-सबका विकास के आधार पर आमजन को खुशहाल बनाने में जुटी हुई है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम किसान योजना, उज्जवला येाजना, पीएम हाउस योजना, पीएम सूर्यघर, तीन तलाक कानून को समाप्त करना, जेएंड के से धारा 370 को खत्म करना, अयोध्या में भगवान श्रीराम लला का मंदिर बनाना जैसी अनेकों योजनाओं को क्रियान्वित किया है। स्वच्छ भारत-स्वच्छ हरियाणा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे अनेकों अभियान एवं विकास के सार्थक परिणाम दिन-प्रतिदिन मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की ओर से जनहित को ध्यान में रखकर जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। महिलाओं की आजीविका बढाने के लिए हरियाणा में पांच लाख लखपति दीदी बनाने तथा 50 फीसदी डिपू अलाट करने की योजना बनाई है। अटल किसान मजदूर कैंटीन व वीटा बूथों का संचालन भी महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें आरआरसीएम स्कूल के विद्यार्थी प्रथम, वाइएसएन के द्वितीय तथा जीएलपीएस के विद्यार्थी तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार परेड में हरियाणा पुलिस की टुकडी प्रथम, एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला की एनसीसी की टुकडी द्वितीय तथा राजकीय माॅडल संस्कृति स्कूल कनीना की टुकडी तृतीय स्थान पर रही। समाज सेवा व प्रशासनिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र व स्वतंत्रता सेनानी उतराधिकारियों, लोकतंत्र सेनानी व शहीद परिवारों को शाॅल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक सीताराम यादव, एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत, तहसीलदार पायल यादव, नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल, नपा चेयरमैन डाॅ रिंपी लोढा, सचिव कपिल कुमार, राजेंद्र सिंह, लोढा, कार्यालय अधीक्षक अनिल यादव, थाना इंचार्ज सजन सिंह, रविंद्र सिंह, राजकुमार यादव, सवाई सिंह, सुनील शर्मा, प्राचार्य सुनील खुडानिया, विनोद कुमार, डाॅहरिओम भारद्वाज, मनोज गोतम, मनोज यादव, कंवरसैन वशिष्ठ, विनोद कुमार, सुरेश वशिष्ठ, कृष्ण शर्मा बेवल, नितेष गुप्ता, सतीश शर्मा  हाजिर थे।
कनीना-कनीना में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में एनसीसी कैडेटों द्वारा किए जा रहे मार्चपास्ट को सलामी देते विधायक कंवर सिंह।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *