हर घर तिरंगा मुहिम के तहत नूंह बस अड्डे पर देशभक्ति नुक्कड़ नाटक का आयोजन

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा” मुहिम के अंतर्गत कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा कला परिषद के तहत आज नूंह बस अड्डे पर एक भावपूर्ण देशभक्ति नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।
इस नाटक के माध्यम से दर्शकों को तिरंगे का महत्व समझाया गया और स्वतंत्रता संग्राम में वीर शहीदों के बलिदान की प्रेरणादायक कहानियां प्रस्तुत की गईं। प्रस्तुति में जोश और भावनाओं का ऐसा संगम देखने को मिला कि उपस्थित जनसमूह देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया।
नुक्कड़ नाटक में कलाकार कमल, सक्षम मिश्रा, सुमित कुमार, अमन शर्मा, धीरज पावर, सत्य प्रकाश, विकास, हरेंद्र, बलराम और घनश्याम ने अपनी-अपनी भूमिकाओं को बखूबी निभाते हुए दर्शकों को भावुक कर दिया।
इस अवसर पर आयोजकों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं और नागरिकों में देश के प्रति प्रेम, सम्मान और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।