अटल बिहारी वाजपेयी ने बदले भारतीय राजनीति के मायने : नरेंद्र गुप्ता
- पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता ने दी अटल बिहारी जी को श्रद्धांजलि
city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद | भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर आज भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता ने अपने कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया और स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गु३ा ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह एक राजनेता होने के साथ-साथ प्रसिद्ध कवि भी थे, उन्होंने भारतीय राजनीति के मायने बदल दिए । उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहरी वाजपेयी हम सभी के आदर्श हैं। वह एक ऐसे व्यक्तित्व व राजनेता थे, जिनका सम्मान विपक्ष भी करता था। उन्होंने कहा कि आज अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन पर हम उनके सपने को साकार करने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लें। नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि वाजपेयी जी ने कहा था मेरे पास भारत का एक सपना है, एक ऐसा भारत जो भूख और भय से मुक्त हो, एक ऐसा भारत जो अशिक्षा और अभाव से मुक्त हो और इस सपने को साकार करने का काम देश व प्रदेश की मोदी-मनोहर सरकार बखूबी कर रही है। इस मौके पर भाजपा महामंत्री मूलचंद मित्तल, भाजपा उपाध्यक्ष पंकज रामपाल, जिला सचिव मुकेश अग्रवाल,कमल सौरोत, वजीर डागर, शिव वशिष्ठ सहित अनेक भाजपा कार्यकत्र्ता व पदाधिकारी मोजूद रहे।