अब अपनी छत या जमीन पर बिना अनुमति के नहीं लगेगा विज्ञापन

0

नियमों का पालन न करने वालों पर होगी कानूनी कार्यवाही
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद
। नगर निगम फरीदाबाद द्वारा शहर की इमारतों अथवा मकानों की छतों के ऊपर लगाए जाने वाले विज्ञापन बोर्डो को हटाने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है ।
नियमों का पालन न करने वालों पर सख्त कार्यवाही निगम की तरफ से की जाएगी।
लगभग 25 से ज्यादा दुकानदारों और सेक्टरों के मकानो की छत से विज्ञापन के बोर्ड नगर निगम द्वारा हटाए गए।
निगम के एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल ने हरियाणा सरकार के विज्ञापन बायलॉज के अनुसार यह कार्रवाई कराने के निर्देश दिए हैं।
बता दे कि लगभग ऐसे लगभग 100 भवन मालिक अथवा अन्य इमारतों के ऊपर निजी स्तर पर लगाए गए विज्ञापन बोर्ड को हटाने के लिए नोटिस जारी किए गए थे लेकिन उन्होंने ये बोर्ड नहीं हटाए थे उसके बाद ये कार्यवाही की गई है और यह सर्वे जारी रहेगा और इसके बाद भी किसी ऐसे भवन पर विज्ञापन बोर्ड दिखाई दिए तो उसे भी नोटिस दिया जाएगा और
विज्ञापन बोर्ड ना हटाने पर उचित करवाई निगम द्वारा की जाएगी यही नहीं यदि निगम भवनों के ऊपर लगे विज्ञापन वार्डो को निगम द्वारा हटाया जाता है तो उसका खर्चा भी भवन मालिक को देना होगा ।
निगम के एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल ने निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा के दिशानिर्देश अनुसार निगम के विज्ञापन विभाग को निर्देश दिये हैं की वे इस दिशा में उचित कार्यवाही करें।
उनका कहना है की शहर को सुंदर बनाना और शहर को विकास की गति देने के लिए सरकार ने ये नियम बनाये हैं ।
उन्होंने कहा की छतों के टॉप पर विज्ञापन बोर्ड्स लगाने के लिए कोई अनुमति सरकार नहीं देती है ।
निगम के एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल ने जानकारी दी है की रूफ़ टॉप पर विज्ञापन के बोर्ड की अनुमति नहीं दी जाती है इसके अलावा निगम एरिया में अपनी दुकान अथवा फ़र्म के नाम के विज्ञापन के लिए भी अनुमति ली जाती है दुकानदार अपनी दुकान अथवा प्रतिष्ठान पर सिर्फ़ अपने फ्रंट का दो प्रतिशत हिस्से पर ही बिना अनुमति के बोर्ड लगा सकता है इससे बड़ा बोर्ड लगाने के लिए पर बोर्ड की अनुमति के लिए स्वयं पंजीकृत कर पंजीकरण कर सकता है। नगर निगम ने अब हरियाणा विज्ञापन बायलॉज 2022 उलंघन करने वाले लोगो पर कार्यवाही करने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया है।
कार्यकारी अभियंता महेंद्र सिंह और जेई अंकित गोयल की टीम ने ऐसे विज्ञापन बोर्ड ओर होर्डिंग को हटाने का अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति नियमों का पालन नहीं करता तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *