राजकीय महाविद्यालय में कनीना में आज होगी स्वतंत्रता दिवस की फाइनल रिहर्सल
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | राजकीय महाविद्यालय कनीना के प्रांगण में आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस को लेकर आज बुधवार 13 अगस्त को फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल आयोजित की जाएगी। काॅलेज में होने वाली इस रिहर्सल का निरीक्षण तहसीलदार पायल यादव व बीईओ डॉ विश्वेश्वर कोशिक करेगें। उपमंडल स्तर पर मनाये जाने वाले इस स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत होगें जो ध्वजारोहण करेगें। इस समारोह में विभिन्न स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगें। सफाई व्यवस्था को लेकर उन्होंने नपा सचिव की जिम्मेवारी लगाई। समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सहित गणमान्य जनों को आमंत्रित किया जाएगा।