एसडीएम के नेतृत्व में कनीना में हुआ तिरंगा यात्रा का आयोजन

-शिक्षण संस्थानों तथा महिला बाल विकास विभाग ने लिया हिस्सा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय गौरव, एकता और ध्वज के प्रति सम्मान की भावना को सशक्त करने के उद्देश्य से कनीना में खंड स्तरीय तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह अहलावत ने मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया।
यात्रा में सैकड़ों युवा, छात्र-छात्राएं, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रतिनिधि व प्रबुधजनों ने हिस्सा लिया। यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए मॉडल संस्कृति स्कूल पंहुची जहां समापन किया गया।
एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि तिरंगा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, संगीत समारोह, चित्रकला, रंगोली, तिरंगा कैनवास प्रतियोगिता और अन्य आयोजनों में सक्रिय भागीदारी लेने का अवसर है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और गर्व को सुदृढ़ करता है, जो राष्ट्रीयता का परिचायक है। यात्रा के दौरान नगर देशभक्ति के नारों से गूंज उठा और प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
इस मौके पर नगर पालिका की चेयरपर्सन डाॅ रिंपी लोढ़ा, पंस के अध्यक्ष जयप्रकाश, खंड शिक्षा अधिकारी विश्वेश्वर कौशिक, एसडीओ कृषि अजय यादव, नगरपालिका सचिव कपिल कुमार, नगरपालिका पार्षद राजेंद्र सिंह लोढ़ा, दीपक चैधरी, होशियार सिंह,नितेष गुप्ता, सूबेसिंह, उषा यादव,सुभाष यादव, हरिकिशन, प्राचार्य सुनील खुडानिया, नरेश कुमार, सिटी थाना इंचार्ज रविंद्र सिंह सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।
कनीना-कनीना में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह, नपा चेयरपर्सन व अन्य।