2100 रूपये बढाने पर नपा के सफाई कर्मचारियों ने जताई खुशी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | नगरपालिका कार्यालय के अंतर्गत कार्य करने वाले नियमित सफासई कर्मचारियों के वेतन में बढौतरी होने पर उन्होंने खुशी जताई है। कर्मचारियों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल का आभार जताया है। नपा चेयरपर्सन डाॅ रिंपी लोढा ने बताया कि नपा के नियमित सफाई कर्मचारियासें को 16900 रूपये वेतन मिलता था, सरकार ने उनके वेतन में 2100 रूपये की बढौतरी करने का निर्णय लिया। अब उन्हें 19000 रूपये वेतन मिलेगा। नगरपालिका कनीना में करीब 22 कर्मचारी नियमित व दर्जनभर से अधिक एचकेआरएन योजना में कार्य कर रहे हैं। वेतन बढने पर सफाई कर्मारियों ने खुशी जताई है।