सहरावत खाप ने अमन पहलवान को सम्मानित किया

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | अखिल भारतीय सर्वधर्म सर्वजातीय सहरावत खाप की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पेरिस ओलम्पिक के पदक विजेता पहलवान अमन सहरावत बिरोहड को सम्मानित किया गया। संदीप सहरावत ने बताया कि पदक जीतने का एक साल पूरा होने पर और उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर सहरावत खाप के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कनीना-अमन पहलवान को सम्मानित करते सहरावत खाप प्रतिनिधि।