कनीना नगरपालिका कार्यालय में बैलेट पेपर से हुआ एफसीसी सद्स्यों का चुनाव

0

-वार्ड तीन की उषा यादव व नो के नितेष गुप्ता 8-8 मत लेकर बने विजेता
-चेयरपर्सन डाॅ रिंपी लोढा व सचिव कपिल कुमार के निर्देशन में सम्पन्न हुई चुनावी कार्रवाई
-नगर में विकास कार्य करवाने में मिलेगी मदद
City24news/सुनील दीक्षित 

 कनीना | नगरपालिका कार्यालय कनीना में सोमवार को सुबह 11 बजे एफसीसी, फाइनेंस कांट्रेक्ट  कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें दो मनोनीत सहित 16 पार्षदों ने हिस्सा लिया। बैठक में नपा चेयरपर्सन डाॅ रिंपी लोढा व सचिव कपिल कुमार ने एफसीसी के चुनाव को लेकर चर्चा शुरू की। जिस पर पार्षदों ने सहमति न बनने पर बैलेट पेपर से मतदान करवाने का निर्णय लिया। विडियोग्राफी के मध्य हुए इस चुनाव में चेयरपर्सन सहित कुल 15 मतदाताओं ने हिस्सा लिया। पार्षदों में से एफसीसी के दो सद्स्यों के मुकाबले 4 नामाकंन दाखिल किए गए। जिनमें वार्ड तीन से उषा यादव, चार से रेखा कुमारी, नो से नितेष गुप्ता व 10 से योगेश कुमार शामिल थे। बैलेट पेपर से हुए मतदान में वार्ड तीन की उषा यादव व वार्ड नो के पार्षद नितेष गुप्ता को 8-8 मत मिले वहीं वार्ड चार की पार्षद रेखा कुमारी व 10 के योगेश कुमार को 7-7 मत मिले। 8-8 मत प्राप्त करने वाले पार्षदों उषा देवी व नितेष गुप्ता को निर्वाचित घोषित किया गया।
नपा चेयरपर्सन डाॅ रिंपी यादव के दिशा निर्देशन में हुए इस चुनाव का एजेंडा पार्षदों मंजूदेवी, दीपक चैधरी, उषा यादव, रेखा कुमारी, राजकुमार, राकेश कुमार, राजेश देवी, पूजा, नितेष गुप्ता, योगेश कुमार, होशियार सिंह, सुमन देवी, सूबेसिंह, राजेंद्र सिंह लोढा, सवाई सिंह व नीलम देवी सहित डीएमसी रणवीर सिंह, अटेली की विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव व सांसद चैधरी धर्मबीर सिंह को पहले ही भेजा जा चुका था। उन्होंने बताया कि एफसीसी कमेटी में छह सद्स्य शामिल होते हैं जिनमें चेयरपर्सन, सचिव, एमई, वाइस चेयरमैन के अलावा दो पार्षद शामिल होते हैं। वाइस चेयरमैन का चुनाव अभी तक नहीं हो सका है। एफसीसी कमेटी के लिए दो पार्षदों का चुनाव होने के बाद विकास कार्य करवाने का रास्ता साफ हो गया है। छह में से चार सद्स्य एकमत होकर विकास कार्यों को मंजूरी दे सकेगें। कमेटी के गठन के बाद एसई की सहमति होने पर नपा क्षेत्र में 50 लाख रूपये से लेकर एक करोड रूप्ये तक के विकास कार्य कराए जा सकेगें। करीब आधे घंटे तक चली शांतिपूर्वक कार्रवाई पर सभी पार्षदों व प्रबुधजनों ने खुशी जताई है। इस मौके पर लेखाकार मनोज कुमार, सुभाष यादव, पूर्व पार्षद राजेंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन सुमेर सिंह सहित प्रबुधजन उपस्थित थे।
कनीना-एफसीसी के चुनाव के बाद लड्डू बांटकर खुशी जताते नगर पार्षद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *