57वीं हरियाणा स्टेट जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप ऋषिकुल सी सै स्कूल में आयोजित की जा रही है।

City24news/narveer yadav
हरियाणा | बास्केटबॉल संघ हरियाणा के अध्यक्ष अजय श्योराण हिसार ने जानकारी देते हुए बताया कि 57वीं हरियाणा स्टेट जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप का तीन दिवसीय आयोजन 8 अगस्त से 10 अगस्त तक ऋषिकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल अहर कुराना पानीपत में जिला पानीपत बास्केटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
मीडिया प्रभारी खेल सत्यवीर धनखड फरीदाबाद ने बताया कि तीन दिवसीय हरियाणा स्टेट जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में हरियाणा राज्य के सभी जिलों से 18 साल आयु वर्ग लडका एवं लड़की वर्ग के खिलाडी भाग ले रहे हैं।
बास्केटबॉल संघ हरियाणा के महासचिव श्रीपाल सिंह भिवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि लडका वर्ग में पानीपत ने सोनीपत की टीम को 74-43 अंक से, कुरुक्षेत्र ने जींद को 48-20 अंक और रोहतक ने झज्जर की टीम को 59-54 अंक से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
लड़की वर्ग में हिसार की टीम ने यमुनानगर को 42-22 अंक से, फरीदाबाद टीम ने करनाल की टीम को 29-26 अंक से और पंचकूला की टीम ने गुरुग्राम की टीम 49-44 अंक से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
कोषाध्यक्ष बिट्टू सैनी करनाल के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता का शुभारंभ खरगौदा विधायक पवन कुमार ने किया, शुभारंभ समारोह में जसमेर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सिकंदर कुंडू, रणधीर, करतार,कपिल सिंह और चांदराम मुख्य रूप से उपस्थित रहे, मुख्य अतिथि विधायक खरखौदा पवन कुमार को संघ महासचिव एवं अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
प्रतियोगिता आयोजक दीपक शर्मा पानीपत ने बताया कि इस चैंपियनशिप का चीफ़ रेफरी महताब सिंह को नियुक्त किया गया।