सुशासन के सिद्धांत पर चल रही सरकारःसीताराम यादव
- भारत विकसित यात्रा गोमली-गोमला में पहुंची
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत विधायक ने महिलाओं को गैस कनेक्शन प्रदान किया
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना | विधायक सीताराम यादव ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार महान स्वतंत्रता सेनानी मदन मोहन मालवीय तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के सपनों के अनुरूप सुशासन के सिद्धांत पर चल रही है। सरकार लगातार अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उन्हें योजनाओं का लाभ दे रही है। श्री यादव सोमवार को गांव गोमली व गोमला में विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नागरिकों को सुशासन दिवस को लेकर कहा कि यह हम सबके लिए बड़े ही गौरव की बात है कि महान स्वतंत्रता सेनानी मदन मोहन मालवीय व देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस को हम सुशासन दिवस के तौर पर मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना, अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को 12000 रुपए तक वार्षिक छात्रवृत्ति दी जा रही है। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में 13500 तक वार्षिक छात्रवृत्ति दी जा रही है। गरीब परिवार के बच्चों को मान्यता प्राप्त प्राइवेट विद्यालय में पढ़ने का समान अवसर मुहैया करवाने के उद्देश्य से चिराग नाम से मत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि जिन अभिभावकों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए तक है उनकी लड़कियों की सरकारी व प्राइवेट कॉलेज में किसी प्रकार की फीस नहीं लगेगी। जिन अभिभावकों की वार्षिक आय 3 लाख रुपए है उनकी लड़कियों की सरकारी व प्राइवेट कॉलेज में आधी फीस लगेगी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गोमली गांव की सुमन देवी,राजबाला देवी, व गोमला गांव की पूनम देवी, अनीता देवी को गैस कनेक्शन देकर सम्मानित किया। महिला बाल विकास परियोजना विभाग की तरफ से महिलाओं का अन्नप्राशन कर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के संयोजक अरुण जांगिड़, सहसंयोजक प्रदीप यादव, मंडल प्रभारी श्री मुनीलाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष भोजावास मामन यादव,अशोक लांबा, ब्लॉक समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश,सरपंच उर्मिला शास्त्री, गोमला के सरपंच वेद प्रकाश,पूर्व सरपंच दयाराम,डॉ ईशान गोयल, डॉ शशी बाला, डॉ योगेश ,डॉ दीपांशु, एसईपीओ कृष्णपाल सिंह, सुपरवाइजर ज्योति यादव, संदीप, विकास, हिमांशु विजेंद्र व गांव के नागरिक व सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।