ककराला के एसडी स्कूल में मनाया गया तुलसी पूजन दिवस
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना | एसडी स्कूल ककराला के प्रागंण में सोमवार को ’’तुलसी पूजन दिवस’’मनाया गया। इस समारोह में छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों ने हिस्सा लिया। विद्यालय प्राचार्य ओमप्रकाश यादव ने तुलसी पौधे के आगे दीप प्रज्वलित कर उसके महत्व को समझाते हुये कहा कि तुलसी दिवस हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है। तुलसी के पौधे औषधीय पौधे में कई तरह के गुण मौजूद होते हैं। तुलसी के सेवन से रोगप्रतिरोधक क्षमता बढती है। उन्होंने कहा कि तुलसी में कैम्फीन, सिनेओल, यूजेनॉल व अन्य फाइटोकेमिकल्स व मजबूत एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते है। जिसके कोई साइडइफेक्ट नहीं हैं। इस अवसर पर विद्यालय सीईओ रामधारी यादव, सीएओ नरेन्द्र यादव, कोर्डिनेटर ईश्वर सिंह, जोगेन्द्र सिंह, इंदू गेरा व स्नेहलता सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी हाजिर थे।