ट्रक ने बाइक सवार को कुचला दर्दनाक मौत

0

 – कनीना-महेंद्रगढ़ स्टेट हाईवे पर उन्हाणी के समीप घटित हुआ हादसा 
City24news/अनिल मोहनिया
कनीना | कनीना-महेंद्रगढ़ स्टेट हाईवे नंबर 24 पर उन्हाणी मोड़ पर रक्षाबंधन के दिन सायं करीब साढ़े 7 बजे घटित एक सड़क हादसे में एक बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई| एक बाइक चालक ट्रक के नीचे आकर कुचला गया | जो गंभीर रूप से घायल हो गया | राहगीरों की मदद से उसे उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल करवाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया | हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया | सड़क पर खड़े हादसा ग्रस्तवाहन के कारण सड़क के दोनों और जाम लग गया | हादसे की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई | सूचना मिलने पर कनीना सिटी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हादसा ग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच कार्रवाई शुरू कर दी | समाचार लिखे जाने तक पुलिस मृतक की सिनाख्त करने में जुटी हुई थी | थाना अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की सिनाख्त होने के बाद रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा | 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *