रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में एसडी विद्यालय में हुआ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

0

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | एसडी स्कूल, ककराला में रक्षाबंधन के पर्व पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढचढ कर भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सावन के गीतों ने संमा बांध दिया वहीं राखी बनाओ प्रतियोगिता में तिरंगा राखी ने मन मोह लिया।  नर्सरी कक्षा से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों ने मनमोहक राखी बनाई। इसके अलावा रंग भरो, स्लोगन प्रतियोगिता व तिरंगा यात्रा भी निकाली गई। छात्रों ने रक्षा बंधन के महत्व और भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को धरातल पर उतारा। स्कूल के प्राचार्य ओमप्रकाश ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया। चेयरमैन जगदेव यादव ने सभी विद्यार्थियों एवं स्टाॅफ सदस्यों को रक्षाबंधन पर्व की खुशी साझा की। आज इस भौतिकवादी युग में रिश्तों को अधिक जीवंत करने की आवश्यकता है। रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम का अनूठा उदाहरण है।
कनीना-एसडी स्कूल में आयोजित समारोह में हिस्सा लेते विद्यार्थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *