बाजार से अतिक्रमण हटाने के लिए नपा चेयरपर्सन ने दुकानदारों को दी हिदायत
-आदेशों की अवहेलना करने पर शुक्रवार से चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में त्योंहारी सीजन पर बढते अतिक्रमण पर विराम लगाने के लिए नगरपालिका की चेयरपर्सन डाॅ रिंपी लोढा स्वंय अपने स्टाफ के साथ बाजार में निकल पडी हैं। उनकी ओर से अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई है। जिसके मुताबिक हाल ही में सडक के दोनों ओर बनाए गए नाले की परिधि से बाहर दुकानदार अपना सामान न रखें। बाजार में अतिक्रमण की वजह से सडक पर जाम के हालात उत्पन्न हो रहे हैं। जिसकी शिकायत नपा व डीएमसी कार्यालय तक पंहुच रही हैं। सडक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नपा प्रशासन की ओर से बृहस्पतिवार को अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को हिदायत दी गई तथा उस पर अमल न करने की सूरत में शुक्रवार को सख्ती बरतते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। इस बारे में नपा की चेयपर्सन डाॅ रिंपी लोढा ने बताया कि आमजन की शिकायत मिलने पर उन्होंने बस स्टैंड क्षेत्र व बाजार में जाकर दुकानदारों को अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी है। सडक जाम होने तथा अतिक्रमण न हटने की सूरत में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया जाएगा।