प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता एवं रोजगार मेला का आयोजन 11 अगस्त को

समाचार गेट/ओम यादव
फरीदाबाद। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार एवं कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता एवं रोजगार मेला का आयोजन दिनांक 11 अगस्त 2025 (सोमवार) को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, एनएच-4, एनआईटी फरीदाबाद में किया जा रहा है। यह जानकारी संस्थान के प्रधानाचार्य भगत सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि यह मेला उन सभी आईटीआई पास-आउट प्रशिक्षणार्थियों के लिए सुनहरा अवसर है जिन्होंने अभी तक किसी शिक्षुता या रोजगार का अवसर प्राप्त नहीं किया है। मेले में भाग लेकर वे प्रतिष्ठित कंपनियों में शिक्षुता या रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
इस मेले में भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियों में शामिल हैं:
जेसीबी इंडिया लिमिटेड, सेंडन विकास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बिसीएच इंडिया लिमिटेड, फ्रिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एस्कोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, विक्टोरिया इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, जेबीएम ऑटो लिमिटेड, एबीबी इंडिया लिमिटेड, मदरसन प्राइवेट लिमिटेड, व्ह्र्लपूल इंडिया लिमिटेड आदि।
प्रशिक्षणार्थियों को सुबह 09:00 बजे संस्थान में मूल दस्तावेजों सहित उपस्थित होना अनिवार्य है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक www.apprenticeshipindia.gov.in पर पंजीकरण नहीं किया है, वे अपना आईटीआई प्रमाण पत्र, 10वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, फोटो व पैन कार्ड साथ लेकर आएं, जिनके आधार पर मौके पर ही उनका पंजीकरण किया जाएगा। साथ ही, वे उद्योग प्रतिष्ठान जो इस मेले में भाग लेना चाहते हैं, वे इस लिंक पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।