जिले में तीन माह का वित्तीय समावेशन अभियान शुरू – सभी ग्राम पंचायतों में होंगे विशेष शिविर

0

– जिले में 1 जुलाई से शुरू हुआ यह अभियान 30 सितंबर 2025 तक जारी रहेगा 
– उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने दी जानकारी, ग्रामीणों को मिलेगा योजनाओं का लाभ
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में 1 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक तीन माह का सैचुरेशन अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान वित्तीय समावेशन की प्रमुख योजनाओं – प्रधानमंत्री जन धन योजना , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना की पहुंच को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के दौरान जिले की सभी 325 ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे। जुलाई माह में 101 पंचायत को कवर कर लिया गया है। इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं की जानकारी देना, बीमा एवं पेंशन योजनाओं से जोड़ना और वित्तीय जागरूकता फैलाना मुख्य उद्देश्य है।

शिविरों में जिन विषयों को कवर किया जाएगा उनमें 

डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव के लिए जागरूकता,अप्रयुक्त जमाओं तक पहुंच के तरीके, शिकायत निवारण प्रणाली की जानकारी, खाताधारकों का पुनः केवाईसी, बीमा दावों का निपटान, नए बैंक खाते खोलना, बीमा एवं पेंशन योजनाओं में नामांकन, खातों में नामिनी पंजीकरण

उपायुक्त ने बताया कि अभियान की निगरानी एवं प्रगति की समीक्षा के लिए हर महीने जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। 6 अगस्त को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित इस पहली जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति बैठक में जुलाई महीने की प्रगति की समीक्षा की गई।

उन्होंने सभी संबंधित विभागों और बैंकों को इस अभियान को गंभीरता से लागू करने के निर्देश दिए और ग्रामीणों से अपील की कि वे इन शिविरों में सक्रिय रूप से भाग लें और योजनाओं का लाभ उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *