फरीदाबाद की महिला पहलवान नैना ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

0

सिटी24न्यूज@ब्यूरो

फरीदाबाद। रेसलिंग सेंटर सेक्टर 12 फरीदाबाद की महिला पहलवान नैना ने एक बार फिर अंडर-15 हरियाणा राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में 50 किलोग्राम में गोल्ड मेडल जीतकर फरीदाबाद का नाम रोशन कर नेशनल के लिए क्वालीफाई किया है। नैना के गोल्ड जीतने पर सेक्टर 12 रेसलिंग सेंटर के खिलाडियों में जश्न का माहौल है।
खेल अधिकारी देवेंद्र गुलिया ने बताया कि नैना पहलवान जैसे बच्चे अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। कोच अक्षय राठी के अनुसार नैना बहुत ही मेहनती खिलाड़ी हैं वह कभी भी प्रैक्टिस को मिस नही करती है, उसकी खेल में रूचि का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं सर्दियों के मौसम में भी वह बल्लभगढ से फरीदाबाद सेक्टर 12 रेसलिंग सेंटर आकर दोनों टाइम प्रैक्टिस करती हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि नैना पहलवान सामान्य परिवार से आती हैं और उनके माता-पिता को नैना की इस उपलब्धि पर गर्व है। गौरतलब है कि नैना ने कई नेशनल लेवल पर गोल्ड एंव सिल्वर मैडल भी जीते हैं, उसका एक ही सपना है कि अंतरराष्ट्रीय खेलों में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करने का मौका भी मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *