गाहडा में नाबालिक युवक ने रचाई शादी, 4 नामजद

0

-सीनियर सीटीजन द्वारा एसपी को दी शिकायत पर हुई कार्रवाई
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | कनीना विकास खंड के गांव गाहडा में नाबालिक युवक द्वारा शादी करने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी युवक सहित 4 व्यक्तियों के विरूद्ध केस दर्ज किया है। इस बारे में गांव के जगदीश प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ को शिकायत दी थी जिस पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने कनीना थाना इंचार्ज को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में जगदीश प्रसाद ने कहा कि सुक्रामपाल ने अपने पुत्र की शादी बीते अप्रैल माह में की थी। जिसकी उम्र 20 वर्ष की है। उन्होंने कहा कि सरकार एवं प्रशासन बाल विवाह अधिनियम को सख्ती से लागू करने के लिए कदम उठा रही है। नाबालिक लडकी व लडके की शादी न हो इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है।

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता वरिष्ठ नागरिक, सेवानिवृत्त लोक सेवक और एक सतर्क नागरिक हैं, जो उनकी शादी से तथ्यों को आपके सामने लाना चाहता है। सुक्रमपाल दिल्ली पुलिस में कार्यरत है। उसके बेटे की जन्म तिथि शैक्षिक दस्तावेजों के अनुसार 16 मार्च 2005 है। जिसकी शादी को 23-04-2025 को सम्पन्न हुई है। जबकि वह नाबालिग था। सुक्रमपाल और उनकी पत्नी मिंटू पूरी तरह से जानते थे कि उनके बेटे की आयु 21 साल पूरी नहीं हुई है। जगदीश प्रसाद की शिकायत पर कनीना थाना पुलिस ने आरोपी सुक्रमपाल, मिंटू व उनके बेटे के अलावा लडकी की माता संतोष देवी के विरूद्ध बाल विवाह अधिनियम 1929 के प्रावधानों सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *