पृथला के प्रांजल ने एक बार फिर किया देश का नाम रोशन

–साउथ कोरिया में 20वीं एशियन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने हासिल किया चौथा स्थान
–महंगा खेल और संसाधनों के अभाव के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीम ने जीते हैं कई पदक
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। हाल ही में साउथ कोरिया में 20वीं एशियन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता सम्पन्न हुई,जिसमें भारतीय रोलर स्केटिंग टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया है।
बेहतर प्रदर्शन करने वाली भारतीय रोलर स्केटिंग टीम का सम्मान करने के लिए फरीदाबाद आईएमटी के प्रधान प्रमोद राणा भारतीय रोलर स्केटिंग टीम मेंबर प्रांजल तंवर का सम्मान करने के लिए विशेष तौर पर उनके घर पहुंचे और उन्हें प्रोत्साहित व सम्मानित किया।
इस मौके पर आईएमटी फरीदाबाद प्रधान प्रमोद राणा ने कहा कि वह नर सेवा नारायण सेवा के संकल्प के साथ उन जैसे हर युवा खिलाड़ी के साथ खड़े हैं।
भारतीय रोलर स्केटिंग टीम सदस्य प्रांजल
तंवर से खेल के विषय पर बातचीत व जानकारी लेने के बाद आईएमटी फरीदाबाद प्रधान प्रमोद राणा ने कहा की रोलर स्केटिंग खेल एक महंगा खेल है। इस खेल के महंगे उपकरण और प्रदेश में खेल मैदान के अभाव के बावजूद रोलर स्केटिंग टीम का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतने पदक जीतना, इन खिलाड़ियों का इस खेल के प्रति जुनून और मेहनत को दर्शाता है।
आईएमटी प्रधान प्रमोद राणा ने साथ ही आश्वासन देते हुए कहा कि वह इस खेल को आगे बढ़ाने के साथ साथ खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए आईएमटी के उद्योग संगठन से भी बात करेंगे ताकि इस महंगे खेल में होनहार खिलाड़ियों को आ रही समस्याओं का समाधान किया जा सके ताकि खिलाड़ियों कर हौंसला बना रहे।
एमआरआईआईआर फरीदाबाद से बीटेक कर रहे प्रांजल तंवर ने बताया कि वह 8 साल की उम्र से ही कोच जॉन डेविड के मार्गदर्शन में स्केटिंग कर रहे हैं।अब वह
इनलाइन हॉकी
एथलीट और आइस हॉकी एथलीट हैं।
भारतीय रोलर स्केटिंग टीम सदस्य प्रांजल तंवर ने बताया कि
उन्होंने अपने पूरे करियर में 75 से ज़्यादा पदक और कई ट्रॉफ़ियाँ जीती हैं।उन्होंने 2015 में स्पीड स्केटिंग में हरियाणा की स्पीड चैंपियनशिप जीती थी।उनके नाम 20 से ज़्यादा ज़िला स्तर के स्वर्ण पदक हैं।वह हरियाणा रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में राज्य चैंपियन थे।उन्होंने 2021 में राष्ट्रीय इनलाइन हॉकी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।
अपनी विशेष उपलब्धि पर बातचीत करते हुए कप्तान प्रांजल तंवर ने बताया कि उन्होंने 2017, 2018, 2019, 2020, 2023 में राष्ट्रीय स्तर पर 5 रजत पदक जीते हैं।चीन में एशियाई रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2023, इटली में विश्व स्केटिंग गेम्स 2024 में देश की तरफ से खेले हैं और अब दक्षिण कोरिया में एशियाई रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 में भाग लिया और चौथा स्थान प्राप्त किया है।
साथ ही उन्होंने लेह लद्दाख में आइस हॉकी में चौथे और पाँचवें खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों में भी भाग लिया है।
प्रांजल तंवर की उनकी इन्हीं सभी विशेष उपलब्धियों पर है।
साथ ही प्रांजल तंवर ने अपनी सभी उपलब्धियों का श्रेय अपने खेल कोच जॉन डेविड के साथ साथ साथ डीआरएसए (जिला रोलर स्केटिंग संघ) और एचआरएसए (हरियाणा रोलर स्केटिंग संघ) को अवसर प्रदान करने,
सुविधाएँ प्रदान करने और उनकी यूनिवर्सिटी के उपाध्यक्ष श्री अमित भल्ला (मानव रचन), श्री सरकार तलवार (खेल निदेशक MRIIRS) द्वारा शैक्षणिक सहायता, औपचारिक और अनौपचारिक रूप से प्रोत्साहन और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।