नूंह जिले के पिनगवाँ में हुवा डॉ. कलाम स्टार्टअप यूथ अवॉर्ड कार्यक्रम आयोजित।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी रहे*
विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी ज़ाकिर हुसैन एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व हरियाणा प्रभारी डॉ असलम खान ने शिरकत की
कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष जान मोहम्मद ने की
भारत रत्न व पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम साहब की दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर डॉ. कलाम स्टार्टअप यूथ अवॉर्ड 2.0 को लेकर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा एक प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन हरियाणा प्रदेश के नूंह जिले के पिनगवां में किया गया। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जान मोहम्मद ने की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी जी रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर असलम ख़ान व तालिम शेख ने शिरकत की ।
कार्यक्रम की दिशा, युवाओं की भागीदारी और संगठनात्मक तैयारी पर मार्गदर्शन प्रदान किया। बैठक का प्रमुख उद्देश्य डॉक्टर कलाम स्टार्टअप यूथ अवॉर्ड कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर उसे सफल बनाने हेतु रणनीति बनाना था।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जसवंत गोयल, तौफ़ीक़ पार्षद हिंगनपुर,पूर्व मण्डल अध्यक्ष मनीष यादव, जिला पार्षद जफ़रुद्दीन, चेयरमैन असरू,फरीदाबाद अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष फ़ईम अहमद , सदर मौलाना असरुद्दीन तेड़ , नदीम सलंबा आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी ने कहा कि डॉ॰ ए पी जे अब्दुल कलाम जैसी शख्सियतें कभी कभार ही जन्म लेती हैं । कलाम साहब ने अपना पूरा जीवन देश की सेवा व देश भक्ति में व्यतीत कर दिया। उन्होंने कहा कि डॉ॰ अब्दुल कलाम ने देश के लिए कई अहम मिसाइलें देने का काम किया। उनके पद चिन्हों पर चलने की हमें जरूरत है।
चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम जैसी देश भक्ति और राष्ट्र प्रेम हर देशवासी के अंदर होनी चाहिए । कलाम साहब ने देश को आत्म निर्भर बनाने का सपना दिखाया जो आज यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्त्व में पूरा हो रहा है । आज देश का युवा आत्म निर्भर बन ने की तरफ़ बढ़ रहा है। डॉ कलाम साहब की पुण्यतिथि पर उन्हें खिराज ए अक़ीदत यही होगी की उनके दिखाए हुए रास्ते पर हम चलें ।
डॉ असलम ने कहा कि भारत देश के युवाओं को डॉक्टर कलाम ने विकसित भारत का सपना दिखाया था । आज उनका सपना तेज़ी से पूरा होता दिख रहा है।