बस चालक द्वारा खडे ब्रेक लगाने से महिला दरवाजे से गिरकर हुई घायल

0

-महेंद्रगढ-कनीना सडक मार्ग पर गुढा के समीप घटित हुआ हादसा
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | बस में सवार होकर भांखरी से गुढा रसूलपुर जा रहे दंपति की जान से उस समय खिलवाड हो गया जब बस चालक के खडे ब्रेक लगा दिए। पत्नी बस की खिडकी से नीचे गिर गई ओर गंभीर रूप से घायल हो गई। इस बारे में सुरेंद्र कुमार वासी भांखरी ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी पत्नी सुशीला के साथ बस में सवार होकर गुढा रसूलपुर जा रहा था। गुढा के समीप तेज गति से चल रही बस को रूकवाने के लिए परिचालक से कहा। जिसके संकेत पर चालक ने बस स्टैंड से पहले ही खडे ब्रेक लगा दिए। अचानक बे्रक लगने तथा बस की खिडकी खुली होने से सुशीला देवी बस से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई। कुछ दूर चलने पर बस रूकी। उनके उतरने के बाद मौका देखकर बस चालक बस को भगा ले गया। सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि निजी वाहन से घायल सुशीला को उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सैंटर रैफर कर दिया। पुलिस की अनुसंधान अधिकारी भावना ने बताया कि सुरेंद्र कुमार की शिकायत पर आरोपी बस चालक के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *