पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी, जिला नूंह के 40 हजार किसानों को मिला सीधा लाभ

– जिला स्तरीय किसान उत्सव दिवस समारोह में जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद रहे मुख्य अतिथि
– किसानों को लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री का किया धन्यवाद।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी, उत्तर प्रदेश में आयोजित किसान उत्सव दिवस समारोह में देशभर के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी करते हुए 9 करोड़ 70 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में 20 हजार 500 करोड़ रुपये की राशि सीधे हस्तांतरण की। इस योजना के तहत जिला नूंह के करीब 40 हजार किसानों के खाते में 20वीं किस्त के रूप में 8 करोड़ रुपए की राशि पहुंची है।
जिला स्तर पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण लघु सचिवालय स्थित सभागार में किया गया, जिसमें जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने किसानों के खातों में राशि हस्तांतरण करने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना के तहत वर्ष भर में किसानों को तीन बार कुल 6 हजार रुपए प्रति किसान लाभ पहुंच रहा है, जोकि किसानों की आर्थिक सहायता के लिए काफी अच्छा कदम है। इस दूरदर्शी सोच से किसानों को निरंतर फायदा मिल रहा है। पीएम की यह पहल किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने और उन्हें खेती-किसानी से जुड़ी आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायक सिद्ध हो रही है।
कार्यक्रम में उपनिदेशक कृषि विरेंद्र देव आर्य ने कहा कि इस योजना के तहत जिला के 40 हजार से अधिक किसानों को प्रति वर्ष लाभ पहुंच रहा है। इस योजना का लाभ लेने के लिए जिन किसानों की केवाईसी नहीं हुई है, वे अपनी केवाईसी जरूर करवा लें। अगर किसानों को केवाईसी करवाने में कोई दिक्कत आ रही है तो वे जिला के खंड स्तर पर कृषि विभाग के कार्यालयों में बनाए गए हेल्प डेस्क की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा वे जिला कार्यालय नूंह में भी आकर अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं। प्रधानमंत्री द्वारा आज जारी की गई किस्त की राशि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के खातों में सफलतापूर्वक ट्रांसफर हो गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के लाभ के लिए पात्र किसान जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करवाएं व समय-समय पर इस योजना से संबंधित जानकारी के लिए कृषि विभाग के संपर्क में रहें और किसी भी समस्या की स्थिति में जिला व खंड कार्यालयों से सहायता लें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जिला के किसान उपस्थित थे।