ऑफिसर कॉलोनी नूंह में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जिला प्रशासन नूंह द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शहीद उधम सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में ऑफिसर कॉलोनी, नूंह परिसर में एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाड़, एफएलएन जिला संयोजक कुसुम मलिक सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार राठी, स्कूल प्रिंसीपल विकास यादव ने कालोनी में पौधे रोपित किए। पौधारोपण के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि शहीदों के बलिदान को याद करते हुए यदि हम पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्यों में सहभागी बनें, तो यह उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने इस अवसर पर सभी जिलावासियों से अपील की कि वे बारिश के इस मौसम में अपने आसपास अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाकर उनकी देखभाल करें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरित वातावरण मिल सके।