नूंह में यूनिफाइड पेंशन स्कीम के विरोध में रोष मार्च निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।

City24news/सुनील दीक्षित
-कार्यस्थल पर विरोध स्वरूप काले बिल्ले लगाकर किया विरोध।
-पैदल रोष मार्च निकाल कर विरोध जताया।
नूंह | यूनिफाइड और नई पेंशन स्कीम के विरोध में जिले भर के कर्मचारियों ने कार्यस्थल पर काले बिल्ले लगाकर रोष व्यक्त किया। पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति के बैनर तले कर्मचारियों ने नूंह नायब तहसीलदार नरेंद्र सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को ज्ञापन भेजकर यूपीएस लागू न करने की मांग उठाई। सभी विभिन्न विभागों के कर्मचारी पलवल टी प्वाइंट से इक्कठे होकर पैदल लघु सचिवालय पहुंचे,जहां उन्होंने पेंशन बहाली के लिए जोर शोर से नारे लगाए और अपना विरोध जताया।
पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष मुनशेद खान ने बताया कि पूरे हरियाणा में लाखों सरकारी कर्मचारी नई पेंशन स्कीम और एक अगस्त से लागू हो रही यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध कर रहे हैं। इन योजनाओं से कर्मचारियों को अपने भविष्य के लिए सुरक्षित पेंशन की गारंटी नहीं मिल रही है। इसलिए देशभर के कर्मचारियों के साथ-साथ नूंह जिले के समस्त कर्मचारी यूपीएस का विरोध करते हैं। इसके बदले हरियाणा सरकार से देशभर के कर्मचारी ओपीएस बहाली की मांग कर रहे हैं l
जिला कार्डिनेटर दिनेश गोयल ने कहा कि हमें केवल पुरानी पेंशन चाहिए जिसके लिए लाखों कर्मचारी 2018 से लगातार आंदोलनरत है। सरकार ने एनपीएस के बाद यूपीएस लागू किया जो एनपीएस से भी बेकार है,जिससे कर्मचारियों के हितों का नुकसान हो रहा है ।
वहीं जिला महासचिव राजेंद्र छींपा और जितेंद्र गुलिया ने बताया कि एनएसडीएल कंपनी में कर्मचारियों और राज्य सरकार का अंशदान मिलाकर 15000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि एकत्रित हो गई है। ऐसे में समिति यह मांग करती है कि जल्द राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन दी जाए। इस दौरान हसला जिला प्रधान विक्रमजीत राणा,सलाह जिला प्रधान रमण रोहिल्ला,हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ प्रधान अरशद,सर्व कर्मचारी संघ प्रधान योगराज दीक्षित,खंड प्रधान हसला अशोक कुमार,समिति तावडू खंड प्रधान रेवती रमन,नलहड़ मेडिकल कालेज से नर्सिंग ऑफिसर की उपप्रधान दीप्ति, नरेंद्र सिंह, मुनेश,माया, देवी,रेखा देवी, मोना देवी, कुणाल ,जयसिंह, सुनील कुमार, अमरजीत, सतीश फार्मासिस्ट, प्रदीप ओटी मास्टर, लेक्चरर संदीप लोहान, संजय तायल,जाकिर,असलम, आरिफ खान,परवेज खान सहित विभिन्न विभागों के सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।