चार साल पूर्व बने कनीना के नगरपालिका भवन की चूलें हिलने लगी

0

-बारिश का पानी टपकने से कांफ्रेस हाॅल की सिलिंग गिरी व पंखे हो रहे खराब
-हादसे के भय से नपा कर्मचारी उसमें जाने से करने लगे गुरेज
-4.6 करोड की लागत से हिसार की निर्माण कम्पनी ने बनाया था भवन
City24news/सुनील दीक्षित 
 
 कनीना | पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव के संयोजन में कनीना में आयोजित रैली में कनीना नपा भवन के लिए की गई घोषणा के बाद 4.6 करोड रूपये का बजट मंजूर किया गया था। जिससे 2018 में हिसार की निर्माण कम्पनी के नाम से वर्क आर्डर जारी किए गए। जिसने नपा का तीन मंजिला भवन वर्ष 2020 में तैयार किया ओर अक्टूबर 2021 में नपा को सौंप दिया गया। दिलचस्प बात है कि भवन निर्माण करने वाली इस कम्पनी ने नियत समय के बाद समयावधि बढाकर भवन को तैयार किया जिसमें भारी अनियमितताएं बरती गई। भवन बनाते समय छत के फर्स में नमी आने तथा दीवारों से सीमेंट का पलस्तर गिरने की समस्या दिखाई देने लगी थी। जिसे लेकर प्रबुधजनों ने विरोध भी जताया था। जिस पर ठेकेदार ने लीपपोती कर तत्परता से हैंडओवर कराने का कार्य किया। दिलचस्प बात है कि मात्र चार वर्ष बाद नपा का यह भवन उपर से नीचे तक खंडित हो रहा है। द्वितीय तल पर बनाये गए कांफ्रेस हाॅल में लाखों रूपये की लागत से लगाई गई सीलिंग गिर गई है। छत से बारिश का पानी टपकने से पंखे नीचे रखा फर्नीचर भी खराब हो रहा है। इस कांफ्रेस हाॅल में पिछले समय से कोई भी बैठक, वीसी एवं अन्य प्रकार का कार्य नहीं किया जा रहा है। नपा भवन के उपरी दीवारों का पलस्तर गिर गया है छत पर पीपील के पेड उगने लगे हैं। भवन की छत गिरने की संभावना बनी हुई है। नपा के कर्मचारी इसी भय के चलते वहां जाने से गुरेज करने लगे हैं।
नपा की चेयरपर्सन डाॅ रिंपी लोढा ने कहा कि उनके कार्यकाल से पहले नपा भवन का निर्माण कार्य हुआ था। करोडों रूपये की लागत से भवन बनाया गया था। कम समय में भवन क्षतिग्रस्त होना कही न कहीं निर्माण कम्पनी पर सवालिया निशान खडे करती है।
इस बारे में नपा सचिव कपिल कुमार ने बताया कि कांफ्रेस हाॅल की जो सिलिंग क्षतिग्रस्त हुई है उसका जल्द ही टेंडर लगाया जाएगा। टेंडर लगाकर क्षतिग्रस्त एरिया को दुरूस्त कराया जायेगा।
फोटो कैप्शन-केएनए 1  3
कनीना-कनीना नगरपालिका भवन के कांफ्रेस हाॅल में पानी टपकने से गिरी सिलिंग व खराब हो रहे पंखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *