चार दिन से हुई 37 एमएम बारिश से बिगड रहे हालात

0

-सडक मार्गों तथा निचले स्थानों पर जमा हुआ बारिश का पानी
-नगरपालिका प्रशासन की टीम कर रही मोनिटरिंग
City24news/सुनील दीक्षित
  
कनीना | कनीना क्षेत्र में पिछले चार दिन से रूक-रूक कर हो रही बारिश से चंहुओर पान-पानी दिखाई देने लगा है। मंगलवार को 74 एमएम बारिश हुई थी वहीं बुधवार को 10 एमएम, बृहस्पतिवार को 59 एमएम तथा शुक्रवार को 37 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। जिसका पानी सडकों पर पानी जमा हो गया है खरीफ फसल जलमग्न हो गई हैं। फसलों में पानी जमा होने से नुकसान की संभावना बनने लगी है। बारिश के बाद उमसभरी गर्मी से निजात मिली है। तापमान में करीब सात डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। क्षेत्र में रात्री का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस पंहुच गया है। अत्यधिक बारिश होने के बाद बारिश का पानी फसलों में जमा हो गया है। कनीना के उपमंडल कृषि अधिकारी डाॅ अजय यादव ने बताया कि कनीना ब्लाक में करीब 33 हजार हैक्टेयर कृषि योग्य भूमि में से करीब 20484 हैक्टेयर में बाजरा, 8114 में कपास, 674 में हरा चारा, 116 में ग्वार सहित अरहर, तिल आदि की खेती की गई है। जो अभरी तक दुरूस्त हालत में है। उन्होंने कहा कि सप्ताहभर बारिश का अनुमान है किसान फसल में सिंचाई न करें।
महेंद्रगढ-कनीना-कोसली स्टेट हाइवे 24 पर उन्हाणी के समीप रामपुरी रजवाहे के लीकेज साइफन के स्थान पर पानी जमा होने एवं क्षतिग्रस्त सडक मार्ग से हालात ओर अधिक खराब होते जा रहे हैं, अटेली मोड, बस स्टैंड, गाहडा रोड सहित विभिन्न निचले स्थानों की हालत भी दयनीय बनती जा रही है। सडक मार्ग खंडित होने से वाहन चालक परेशान हो रहे हैं।  बताया जा रहा है कि कनीना में लोक निर्माण विभाग की ओर से बीते वर्ष सडक के दोनों ओर बनाए गए नाले तक दुकानदारों द्वारा मिट्टी डाले जाने से सडक पर जलभराव हो गया है। जिसे लेकर स्थानीय नागरिकों ने उपमंडल एवं नगरपालिका प्रशासन से पानी निकासी की गुहार लगाई है।  
नगरपालिका कनीना की चेयरपर्सन डाॅ रिंपी लोढा ने कहा कि पानी निकासी के लिए स्थाई समाधान खोजने का प्रयास किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग की ओर से बीते सय बनाए गए नाले का कार्य अधूरा छोडने तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की ओर से सीवरेज सिस्टम को चुस्त-दुरूस्त नहीं करने की वजह से हालात खराब हो रहे है। रेवाडी रोड पर जमा पानी को निकालने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से अस्थाई पंप लगाए गए हैं। नपा की टीम जलभराव वाले स्थानों पर नजर रख रही है। उनकी ओर से सडक पर पानी नहीं ठहरने देने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
फोटो कैप्शन-केएनए 1
कनीना-कनीना में बारिश के पानी से क्षतिग्रस्त हुई सडक का दृष्य।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *